top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 26000 के आसपास, निफ्टी 8000 के पार

सेंसेक्स 26000 के आसपास, निफ्टी 8000 के पार


शुरुआती कारोबार में बाजार में आज सीमित दायरे में कारोबार होता दिख रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 47 अंक और निफ्टी 10 अंक ऊपर कारोबार कर रहे हैं। मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों के दम पर बाजार हरे निशान में बना हुआ है। इसके अलावा बाजार के छोटे और मझोले शेयरों से भी ताकत मिल रही है।

दिग्गज शेयरों के साथ आज मिड और स्मॉल कैप शेयर भी दम दिखा रहे हैं। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.4 फीसदी के बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

बैंकिग शेयरों पर दबाव के चलते बैंक निफ्टी लाल निशान में चला गया है। बैंक निफ्टी 0.03 फीसदी घटकर 18540 के स्तर के आसपास आ गया है। वहीं बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.4 फीसदी घटकर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.5 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.5 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

फिलहाल कारोबार के इस दौरान निफ्टी के ऑटो, एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा कमजोरी दिख रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.1 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.2 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.1 फीसदी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 47 अंक यानि 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 26000 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10 अंक की मामूली बढ़त के साथ 8010 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में लार्सन, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, ल्यूपिन, इंफोसिस, हिंडाल्को और ग्रासिम सबसे ज्यादा 3.6-0.4 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि एचडीएफसी, बीएचईएल, एमएंडएम, विप्रो, बीपीसीएल, जी एंटरटेनमेंट और मारुति सुजुकी जैसे दिग्गज शेयरों में 2.1-0.9 फीसदी की कमजोरी आई है।

Leave a reply