उतार-चढ़ाव के साथ निफ्टी 7950 के आसपास, सेंसेक्स 0.25 मजबूत
बाजार में आज भी उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है, लेकिन राहत की बात ये है कि अब भी बढ़त बरकरार है। हालांकि दिन के ऊपरी स्तरों से बाजारों ने अपनी अच्छी खासी बढ़त जरूर गंवाई है। दिन के ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा गिरा है, जबकि निफ्टी 50 अंकों से ज्यादा की तेजी गंवाई है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार नजर आ रहा है। इस समय निफ्टी 7950 के आसपास है, जबकि सेंसेक्स 25800 के आसपास है।
मिडकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है, लेकिन स्मॉलकैप शेयरों की चाल सुस्त है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक बढ़ा, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.4 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है।
मेटल, एफएमसीजी, ऑटो, आईटी और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.9 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.9 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है।
हालांकि बैंकिंग, इंफ्रा और पावर शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाने का काम किया है। बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी गिरकर 18375 के स्तर पर आ गया है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.75 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी के इंफ्रा इंडेक्स में 0.9 फीसदी और बीएसई के पावर इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 60 अंक यानि 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 25825 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 30 अंक यानि 0.4 फीसदी बढ़कर 7960 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, जी एंटरटेनमेंट, एचयूएल, बजाज ऑटो, हीरो मोटो, मारुति सुजुकी और अदानी पोर्ट्स 4.6-1.4 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में बीएचईएल, एसबीआई, एलएंडटी, पावर ग्रिड, गेल और एक्सिस बैंक 3.9-1 फीसदी तक लुढ़के हैं।
मिडकैप शेयरों में एमआरपीएल, सन टीवी, क्रिसिल और टाटा कम्युनिकेशंस सबसे ज्यादा 4.3-3 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में इंडियन बैंक, रिलायंस कम्युनिकेशंस, केनरा बैंक, इलाहाबाद बैंक और ब्लू डार्ट सबसे ज्यादा 5.7-2.5 फीसदी तक टूटे हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में सुनील हाईटेक, आईएफबी एग्रो, किरी इंडस्ट्रीज, ग्लोबस स्पिरिट्स और मैक्नली भारत सबसे ज्यादा 10-5.2 फीसदी तक कमजोर हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में पीएनबी गिल्ट्स, वैभव ग्लोबल, इंडिया सीमेंट, एसएमएस फार्मा और एचसीएल इंफो सबसे ज्यादा 10-5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।