top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << संसदीय दल की बैठक में भावुक पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘विपक्ष लोगों में फैला रहा है भ्रम, उन्हें सच्चाई बताऐं’

संसदीय दल की बैठक में भावुक पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘विपक्ष लोगों में फैला रहा है भ्रम, उन्हें सच्चाई बताऐं’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपनी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसदों को बताया कि नोटबंदी को लेकर विपक्षी दल 'गलत जानकारी फैला' रहे हैं, और उनसे आग्रह किया कि वे इस कदम से होने वाले कई फायदों के बारे में जनता को बताएं. कर चोरी से लड़ने की अपनी योजना के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा, "यह शुरुआत है, अंत नहीं..." इसके बाद बीजेपी सांसदों ने 500 तथा 1,000 रुपये के नोटों को बंद कर देने के सरकार के फैसले का समर्थन करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया.

नोटबंदी पर चर्चा के लिए तैयार: जेटली
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार नोटबंदी पर चर्चा के लिए तैयार है. जेटली ने भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि पूरे देश ने काले धन पर लगाम लगाने के लिए सरकार के कदम का स्वागत किया है.
हम नोटबंदी पर चर्चा के लिए तैयार हैं. यह एक बहुत ही बड़ा कदम था और इसके लिए साहस की जरूरत थी, जिसे सरकार ने दिखाया.

नोटबंदी से सबसे ज्यादा फायदा गरीबों को होगा. यह तो बस शुरुआत है, अंत नहीं....  — नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री)

मामले से जुड़े 10 ताजातरीन अपडेट

Leave a reply