8 साल की इस बच्ची को याद है 114 अध्याय की कुरान
सामान्य तौर पर किसी भी बच्चे के लिए अपनी स्कूल की किसी किताब को याद करना मुश्किल होता है पर हालही में एक ऐसी 8 साल की बच्ची सामने आई है जिसको 114 अध्याय वाली कुरान मुंह जबानी याद है। सोशल मीडिया पर इस बच्ची का वीडियो और तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। यह बच्ची “ल्युटॉन” की रहने वाली है और इसका नाम “मरिया असलम” है। इस कम उम्र की बच्ची की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसने पूरी कुरान मुंह जबानी ही याद कर रखी है और वर्तमान में यह अन्य बच्चों को भी कुरान की तालीम देती है। मारिया को ‘इजाज़ा’ नामक उपाधि से भी नवाजा जा चुका है, इस उपाधि को सिर्फ उन लोगों को दिया जाता है जो कुरान को सुनाने तथा याद करने में सफलता प्राप्त कर चुके हैं।
जानकारी के लिए हम आपको यह भी बता दें कि कुरान कोई छोटी किताब नहीं है, बल्कि उसमें 75000 शब्द तथा 114 अध्याय हैं, इतनी बड़ी किताब को याद कर लेना किसी के लिए भी चकित कर देने वाली बात ही है। अपने बारे मारिया कहती है कि “मैं बहुत खुश हूं। मेरे ऊपर एक बड़ी ज़िम्मेदारी दी गई है। मैं अपनी योग्यता के मुताबिक इसे पूरा करने की भरपूर कोशिश करूंगी”, मारिया आगे कहती हैं कि “एक मुस्लिम होने के नाते हमें कुरान पढ़नी होती है इसलिए मैंने कुरान को पढ़ना शुरू किया। मुझे यह आसान लगी और इसके बाद मैने इसे याद करना शुरू किया।”, मारिया की मां मारिया की उपलब्धि पर बहुत खुश हैं और इस बारे में वे अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहती हैं कि “यह सब मारिया के लिए उतना मुश्किल नहीं था। वह टीवी भी देखा करती है और खिलौनों के साथ खेला भी करती हैं। दोनों में एक संतुलन है।”, वर्तमान में मारिया के फेसबुक वाल पर करीब 90 हजार फॉलोअर हैं, जिनमें से बहुत से लोग मारिया से नियमित रूप से कुरान को समझने के लिए उनसे संपर्क करते रहते हैं।