बाजार में गिरावट के साथ शुरूआत, सेंसेक्स-निफ्टी 0.25 प्रतिशत की गिरावट
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू बाजारों ने गिरावट के साथ शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी 0.25 फीसदी तक गिर गए हैं। गिरावट के इस माहौल में निफ्टी 8050 के आसपास है, तो सेंसेक्स 65 अंकों तक टूटा है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट है, तो निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त दिखा रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी सपाट ही है।
बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है। बैंक निफ्टी 0.7 फीसदी टूटकर 18825 के स्तर पर आ गया है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.8 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा लुढ़का है। हालांकि मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 67 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 26083 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 23 अंक यानि 0.3 फीसदी गिरकर 8051 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में इंडसइंड बैंक, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, आईटीसी, मारुति सुजुकी, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी 2-0.8 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, भारती इंफ्रा, ओएनजीसी, टाटा स्टील, ल्यूपिन, अदानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल और एनटीपीसी 2.3-0.7 फीसदी तक उछले हैं।