top header advertisement
Home - जरा हटके << 2000 का नोट आपके पास है तो बन सकते है लखपति, बिक रहा है 5 लाख में

2000 का नोट आपके पास है तो बन सकते है लखपति, बिक रहा है 5 लाख में



जैसा की आपको आपको मालूम ही है कि नोटबंदी के बाद में आई नई करेंसी को लेने के लिए लोगों की भीड़ वर्तमान में बैंको और एटीएम पर रोज लग रही है पर फिर भी अधिक लंबी लाइन या भीड़ होने के कारण बहुत से लोग अभी तक सरकार द्वारा जारी की गई नई करेंसी को नहीं पा सकें हैं, ऐसे लोगों के लिए यह खुशखबरी है कि अब आप बिना लाइन में खड़े हुए भी 2000 का नोट पा सकते हैं। इसको पाने के लिए आपको वैसे ही भुगतान करना पड़ेगा जैसे आप किसी भी चीज को खरीदते समय करते हैं, आइये जानते हैं इस पूरी खबर को।
आपने कई ऐसी चीजों को ऑनलाइन बिकते हुए देखा ही होगा जिनकी वास्तविक कीमत बहुत कम होती है, पर वह लाखों में बिकती है हालही में भारत में चली नई करेंसी के नोट भी ऐसे ही बिक रहें हैं, जानकारी के लिए आपको बता दें कि 2000 रूपए का नोट 5 लाख रूपए में बाजार में बिक रहा है। आइये हम आपको बताते हैं कि कहां और कैसे बिक रहा है 2000 का नोट। दरअसल 2000 का नोट अब आपकी जानी-मानी ऑनलाइन कंपनी “ईबे” पर बिक रहा है।
rs-2k-notes2
जहां से आप उसको खरीद सकते हैं इसके लिए बस आपको वैसे ही भुगतान करना पड़ेगा जैसे की आप अन्य चीजों को ऑनलाइन खरीदते समय करते हैं, जानकारी के लिए आपको बता दें कि “ईबे” पर 2000 का नोट खरीदने के लिए आपको 3500 रूपए का भुगतान करना पड़ेगा। यानी यदि आपके पास में 2000 का नोट हैं तो आप इसको “ईबे” पर बेच कर प्रति नोट 3500 कमा सकते हैं। इसके अलावा कुछ लोगों को “786” नंबर वाला नोट खरीदना अच्छा लगता है तो आपको बता दें कि यदि आपके पास नए 2000 का “786” नंबर का नोट है तो इसकी कीमत “ईबे” पर ढाई से पांच लाख तक लगाई जा रही है। मतलब एक 2 हजार का नोट आपको लखपति बना सकता है और यदि आपके पास हैं 2 हजार के नोट हैं तो उनके नंबरों को जल्दी ही सर्च कीजिए और “ईबे” पर बेच कर लखपति बन जाइये।

Leave a reply