अब बैंक के 4.5 हजार के बजाए बदले जाएंगे सिर्फ के 2 हजार रूपए
नई दिल्ली @ वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नोटबंदी से लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर बड़ी घोषणाएं की है| नोटबंदी के बाद सरकार ने किसानों को राहत देते हुए खाद, बीज आदि कि खरीदारी के लिए उन्हें हर हफ्ते 25 हजार रुपये निकालने की छूट दी है। नोटबंदी के बाद दास लगातार मीडिया में आकर सरकार की तरफ से उठाए जा रहे उपायों की जानकारी देते रहे हैं। पेट्रोल पंप, दवा की दुकान और यूटिलिटी पर 24 नवंबर तक 500 औऱ 1000 रुपये के नोट चलेंगे। वहीं सरकार एटीएम से रोजाना निकाले जाने वाले रकम की मात्रा 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये कर चुकी है। हालांकि यह उन एटीएम में ही संभव होगा जिन्हें 2000 रुपये के नोट के मुताबिक तैयार किया जा चुका है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली आरबीआई के गवर्नर के साथ नोटबंदी के फैसले की समीक्षा कर चुके हैं।
लाइव अपडेट
- बैंकों और डाकघरों में कैश बदलने की सीमा 4.5 हजार से कम करके दो हजार कर दिया गया है।
- शादी के लिये परिवार के एक खाते से ढाई लाख रू निकाल सकेगे, केवाईसी जरूरी ।
- शादी के लिए पैसे निकालने के लिए दिखाना होगा शादी कार्ड।
- किसान क्रेडिट कार्ड से 25 हजार रुपए तक निकल सकेंगे।