ATM की लाइन में लगे लड़के-लड़की को हुआ प्यार, ATM के फेरे ले की शादी
वर्तमान में बैंको में पैसे के लिए लाइन लग रही है पर इन में सिर्फ परेशानियां ही नही बल्कि कुछ लोगों को मिल रहें हैं अपने जीवनसाथी भी । जी हाँ, हाल ही में ATM की लाइन में लगे लड़की और लड़के को एक दूसरे से प्यार हुआ और दोनों ने ATM के 7 चक्कर लगा कर शादी भी की। असल में जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 500 तथा 1000 के नोट बंद करने की घोषणा की है वैसे ही लोगों में पुराने नोट बदलवाने तथा नए निकालने के लिए अफरातफरी मच गई है।
इस वजह से वर्तमान में ATM तथा बैंको में लंबी लंबी कतारें लग रही है। जिन लोगों को पैसे मिल रहें वे खुश है और जिन लोगों को नही मिल पा रहें हैं उनका गुस्सा भी ज्याज है, क्योंकि अन्य लोगों की तरह वे भी कई घंटे लाइन में लगे रहें हैं ऐसे में एक दिलचस्प मामला सामने आया है जिसमें एक लड़के और एक लड़की को ATM की लाइन में एक दूसरे से प्यार हो गया और दोनों ने ATM के सात फेरे ले कर ही अपनी शादी भी कर ली आइये जानते हैं इस पूरी खबर को।
यह मामला रविवार दिल्ली का है, सुबह विकास और पूजा नामक लड़का और लड़की ATM से पैसे निकालने पहुचे था पर लाइन काफी लंबी थी विकास के पीछे ही पूजा लगी हुई थी, दोनों ने टाइमपास करने के लिए अपने मोबाइल ऑन कर लिए विकास गाने सुनने लगा और पूजा कोई सीरियल देखने लगी। कुछ समय बाद पूजा की बैटरी ख़त्म हो जाती है और वो विकास से उसके मोबाइल में गाने सुनवाने की रिक्वेस्ट करती है ।
यहीं से दोनो में बातचीत शुरू हुई और पता लगा की विकास पटना का है और पूजा घनबाद की है यानी दोनों एक ही प्रदेश बिहार से संबंध रखते हैं। इसके बाद काफी बाते चलती रही और कुछ ही समय में लगके यानी विकास ने 10 रूपए के एक नोट पर “I LOVE YOU PUJA” लिख कर पूजा को दे दिया और पूजा ने भी उसका प्रपोजल स्वीकार कर लिया। दोनों ने पैसे निकालने से पहले ATM के सात चक्कर फेरो के प्रतीक रूप में किये और अपने आगे के जीवन को आगे बढ़ाने के लिए वहां से आगे बढ़ गए।