top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << मैं कुर्सी के लिए पैदा नहीं हुआ, फैमिली-घर सबकुछ छोड़ दिया

मैं कुर्सी के लिए पैदा नहीं हुआ, फैमिली-घर सबकुछ छोड़ दिया


पणजी. नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी को लेकर एकबार फिर बयान दिया है। रविवार को उन्होंने गोवा में एक प्रोग्राम के दौरान कहा, ''सरकार बनाते ही मैंने काले धन पर कदम उठाया था। मेरी कैबिनेट के पहले दिन ही मैंने एसआईटी गठित की। मैं देश को कभी अंधेरे में नहीं रखा। गलतफहमी में नहीं रखा। खुलकर ईमानदारी से बात कही। और सबको पता था कि इस फैसले से लोगों को तकलीफ होगी।

 

'' मोदी बोले- मैं कुर्सी के लिए पैदा नहीं हुआ हूं, देश के लिए सबकुछ छोड़ा...

- मोदी ने कहा, ''70 साल की बीमारी 17 महीने में मिटानी है।''

- ''हमने एक और काम किया, सोना खरीदने पर एक्साइज ड्यूटी नहीं लगती। पहले कम लगती थी। ज्वैलर्स की संख्या कम है। बड़े शहरों में 50 होंगे।''

- ''मैंने घर, परिवार, सबकुछ देश के लिए छोड़ा है। मैं कुर्सी के लिए पैदा नहीं हुआ। (यहां मोदी थोड़ा भावुक हो गए)

मोदी ने कहा- करप्शन के खिलाफ काम करने के नाम पर ही बनी थी सरकार

- मोदी ने कहा, ''आपको पता था क्या, सबको मालूम था कि ये सरकार बनने के तुरंत बाद हमने एक सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड जज के नेतृत्व में SIT बनाई।''

- "सबको पता था कि ये कोई न कोई बड़ा फैसला जरूर लेगा।"

- ''दुनिया में कहां-कहां ब्लैकमनी का काम चल रहा है, इसकी जांच हो रही है।''

- ''पहले वाली सरकारें टाल रही थीं.. हमने किया। पुत्र के पांव पालने में.. जब पहले दिन ऐसा निर्णय लिया तो पता नहीं था कि आगे में क्या करने वाला हूं।''

- ''कुछ नहीं छिपाया, देश को गलतफहमी में नहीं रखा, खुलकर बात कही और ईमानदारी से।''

- ''दूसरा जरूरी काम था कि दुनिया के देशों के साथ 50-60 साल में ऐसे एग्रीमेंट हुए कि हम ऐसे बंध गए कि जानकारियां ही नहीं मिल पा रही थी।''

 

कालाधन लाने के लिए कई देशों से समझौता

- पीएम ने कहा, ''कुछ देशों के साथ नया एग्रीमेंट किया, अमेरिका को समझाने में सफल हुआ कि एग्रीमेंट करिए और आपकी बैंकों में किसी हिंदुस्तानी का पैसा है आता-जाता है तो हमें तुरंत पता चलना चाहिए।''

- ''दुनिया के कई देशों के साथ काम किया है। विश्व के किसी भी देश में भारत से चोरी किया गया पैसा गया है, इसको रोकने का पुरजोर प्रबंध किया है।''

 

अब बेनामी प्रॉपर्टी पर हमला

- मोदी ने कहा ''दिल्ली में किसी बाबू का गोवा में फ्लैट है। पैदा कहीं और हुआ, दिल्ली में काम कर रहा है फ्लैट गोवा में है... किसके नाम है।''

- '' खुद के नाम नहीं खरीदते दूसरों के नाम खरीदते हैं। कानून बनाया कि जो बेनामी संपत्ति होगी, उस पर कानूनन हमला बोलने वाले हैं।''

 

'2जी-कोयला घोटाले वाले भी 4000 के लिए लाइन में लगे'

- मोदी ने कहा, "नोटबंदी के फैसले से बड़े-बड़े लाइन में आकर खड़े हो गए। 2जी और कोयला घोटाला वाले भी 4000 रुपये के लिए लाइन में लग गए।"

- बता दें कि कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी दिल्ली की पार्लियामेंट स्ट्रीट स्थित स्टेट बैंक ब्रांच में 4000 रुपया बदलने पहुंचे थे। राहुल ने कहा था कि वो लाइन में लगकर जनता का दर्द समझना चाहते हैं।

 

 

Leave a reply