कुष्ठ बस्ती में अन्नदान कर मनाएंगे अवधेशानंद गिरी का जन्मोत्सव
उज्जैन। जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरीजी महाराज के जन्म दिन कार्तिक पूर्णिमा पर दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को कुष्ठ बस्ती हामूखेड़ी में रहने वाले परिवारों को अन्नदान के साथ होगा।
संयोजक गोपाल भावसार ने बताया कि प्रथम दिन रविवार को कुष्ठ बस्ती में रहने वाले 250 लोगों को अन्नदान किया जाएगा। इस हेतु स्वामीजी से दीक्षा प्राप्त प्रभु प्रेमी संघ के सदस्य प्रातः 10.30 बजे हामूखेड़ी पहुंचकर वहां रहने वाले 70 परिवारों को अन्न दान करेंगे। दूसरे दिन सोमवार को सामाजिक न्याय परिसर स्थित मायापति हनुमान मंदिर में प्रातः 10 बजे से गुरूचरण पादुका पूजनएवं दीपदान का आयोजन होगा। सभी दीक्षार्थी सामूहिक रूप से महामृत्युंजय मंत्र ओम मंत्र एवं गायत्री मंत्र का जाप कर पूज्य गुरूजी के दीर्घायु होने की कामना के साथ सत्संग करेंगे। कार्यक्रम का समापन महाआरती के साथ होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील अजय पांडे, संजय श्रीवास्तव, विश्वेश माथुर, हेमा केसरिया आदि ने की है।