यहां अचानक सड़को पर बहने लगी किताबों की नदी
नदियां आपने काफी देखी होंगी पर क्या आपने कभी किताबों की नदी देखी है, हालही में एक जगह किताबों की नदी देखने को मिली है और उसको देखना अपने आप काफी चकित करने वाला है, आइये जानते हैं इस किताबों की नदी के बारे में। किताबों की यह नदी अचानक ही टोरंटो के हेंगरमन डाउनटॉउन की गलियों में बहने लगी थी, जानकारी के लिए हम आपको यह बता दें कि टोरंटो के हेंगरमन डाउनटॉउन के लोग किताबें पढ़ने का काफी ज्यादा शौक रखते हैं और यहां पर एक ही रात में अचानक किताबों की नदी सड़को पर बहने लगी, जिसके चलते काफी लोग चकित हो गए और बहुत से लोगों ने यहां अचानक बहने वाली इस किताबी नदी की तस्वीरें लेनी शुरू कर दी।
असल में यहां के लोगों की पढ़ने की तीव्र इच्छा को देखते हुए यहां पर एक आर्ट फेस्टिवल का आयोजन किया गया था और इस आर्ट फेस्टिवल के लोगों ने ही यहां के लोगों के लिए उनकी गलियों में साहित्य की किताबों को जमाया था। देखने में यह एक ऐसा नजारा लग रहा था जैसे की किताबों की बढ़ आ गई हो। किताबों के इस जमावड़े के कारण टोरंटो की जगह प्रदूषण और अशांति से एक दिन के लिए बिल्कुल मुक्त रहीं क्योंकि यहां पर हर जगह किताबें ही किताबें थी। किताबों के इस आर्ट फेस्टिवल का आयोजन लुजिंटर्पट्स ग्रुप की ओर से किया गया था तथा इस आयोजन में आर्मी के लोगों ने एक बड़ी मात्रा में किताबें आयोजनकर्ताओं को दी थी।