top header advertisement
Home - जरा हटके << इन डरावने नवजात बच्चों के बारे में जानकार आप हैरान हो जाएंगे

इन डरावने नवजात बच्चों के बारे में जानकार आप हैरान हो जाएंगे



देखा जाए तो छोटे बच्चे सभी को बहुत प्यारे लगते हैं पर वर्तमान में इंटरनेट पर छोटे बच्चों के कुछ फोटोज बहुत ज्यादा वायरल हो रहें हैं और लोग समझ नहीं पा रहें हैं कि ये छोटे बच्चे दिखने में इतने डरावने क्यों हैं। हालही में इंस्टाग्राम के Artshub नामक पेज पर इन बच्चों के फोटोज डाले गए हैं, कई बच्चे काफी प्यारे लग रहें हैं तो बहुत से लोगों को ये बच्चे काफी डरावने भी लग रहें हैं। कुल मिलाकर जिसने भी इनको देखा है सभी की मिलीजुली प्रतिक्रिया रही है। जानकारी के लिए आपको यह भी बता दें कि अब तक इन बच्चों को 2.4 मिलियन लोगों ने देखा है। कुछ समय पहले आई फिल्म “अवतार” में भी कुछ इसी प्रकार के कलाकार दिखाए गए थे इसलिए बहुत से लोग इन बच्चो को “अवतार बेबी” कह रहें है।
यह है पूरा मामला –
सबसे पहले हम आपको यह बता दें कि ये नवजात दिखाई देने वाले बच्चे वास्तविक नहीं हैं बल्कि ये सिर्फ “रियलिस्टिक बेबीज” हैं, जिनको स्पेन की एक कंपनी ने बनाया है। इन बच्चों का आप खरीद भी सकते हैं क्योंकि ये बस किसी डॉल के माफिक ही हैं, इनका वर्तमान मूल्य 2000 यूएस डॉलर तय किया गया है।

Leave a reply