top header advertisement
Home - धर्म << सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती पर आज निकलेगा चल समारोह

सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती पर आज निकलेगा चल समारोह



भगवान को लगेगा अन्नकूट-समाजजनों का होगा सम्मान समारोह
उज्जैन। सर्ववर्गीय कल्चुरी जायसवाल समाज द्वारा सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती के उपलक्ष्य में चल समारोह आज दोपहर 3 बजे जायसवाल समाज धर्मशाला क्षीरसागर से निकाला जाएगा। जो आगर रोड़, चामुंडा माता चैराहा, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, फव्वारा चैक होते हुए पुनः जायसवाल धर्मशाला पर पहुंचेगा।
अध्यक्ष रमाशंकर जायसवाल एवं संयोजक चिंतामण जायसवाल के अनुसार चल समारोह पश्चात धर्मशाला में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के समक्ष प्रसादी व अन्नकूट लगाया जाएगा। वहीं चल समारोह के पूर्व धर्मशाला में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन का पूजन एवं समाज के अतिथियों का सम्मान किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी हेमंत अत्रीवाल इंदौर, विशेष अतिथि के रूप में सत्यनारायण जायसवाल उज्जैन, भगवान जायसवाल इंदौर, विजय जायसवाल उज्जैन रहेंगे। चल समारोह एवं अन्नकूट समारोह में अधिक से अधिक संख्या में समाजजनों से उपस्थित होने का अनुरोध कार्यकारी अध्यक्ष भगवतीप्रसाद जायसवाल ने की है।

Leave a reply