top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल ने एक और आतंकी उमर को गिरफ्त में लिया

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल ने एक और आतंकी उमर को गिरफ्त में लिया


भारतीय सुरक्षाबलों के हाथ जम्मू-कश्मीर में एक बड़ी कामयाबी लगी है। सोपोर से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जु़ड़े एक आतंकवादी को पकड़ा गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और 22 राष्ट्रीय राइयल के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान आतंकी उमर को दबोचा गया।
सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों को सोपोर से तुज्जर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया।
घंटों ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबल आतंकी उमर को जिंदा पकड़ने में कामयाब हो गए। सेना के अधिकारियों को उम्मीद है कि पकड़े गए आतंकी से कई खुलासे हो सकते हैं।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में मंगलवार को 8 नागरिकों की मौत हो गई थी, जबकि 18 लोग घायल हुए हैं।
सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग का बीएसएफ ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। गुरुवार को भी पुलिस ने एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा था।

Leave a reply