top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << जब तक 10 पुलिसवाले न मारे जाएं, एनकाउंटर कैसाः आतंकियों के मारे जाने पर बोले राणा

जब तक 10 पुलिसवाले न मारे जाएं, एनकाउंटर कैसाः आतंकियों के मारे जाने पर बोले राणा


वाराणसी. शायर मुनव्वर राणा ने भोपाल में सिमी आतंकियों के एनकाउंटर पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ''फर्जी एनकाउंटर है। मुठभेड़ में जब तक 5-10 पुलिसवाले और 15-20 लोग न मारे जाएं, तब तक एनकाउंटर कैसा?'' बता दें, भोपाल में दिवाली की रात जेल से भागे सिमी के 8 आतंकियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था। राणा बोले- भारत में अभी भी इन्टॉलरेंस का माहौल...

- पिछले साल इन्टॉलरेंस के मुद्दे पर अवॉर्ड लौटाने वाले मुनव्वर राणा ने एक बार फिर इन्टॉलरेंस का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारत में अब भी ऐसा ही माहौल है।

- उन्होंने कहा, ''एक बार मैं पाकिस्तान गया था। प्रोग्राम में मेरा नंबर सुबह तड़के आया, तब अजान शुरू हो गई। मैंने मना कर दिया कि नमाज का समय है।''

- ''दूसरे दिन मीडि‍या में आया कि भारतीय कलाकार ने पाक को सिखाई तहजीब।''

- बता दें, मुनव्‍वर राणा बुधवार को काशी में मुशायरे के प्रोग्राम में पहुंचे थे।

सर्जिकल स्‍ट्राइक पर नहीं होनी चाहिए राजनीति

- सर्जिकल स्‍ट्राइक पर बोलते हुए राणा ने कहा कि सेना के जवान हमेशा अच्छा काम करते हैं।

- सर्जिकल स्ट्राइक को मोदी साहब कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ा रहे। हमारी सेना बेहतर काम करना जानती है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

अखि‍लेश यादव पर ली चुटकी

यूपी की सियासत और अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए कहा, "अखिलेश यादव को अपने पिता और चाचा का आशीर्वाद लेना चाहिए और जो अपने बाप और चाचा का नहीं हुआ, वो प्रदेश का क्या होगा।"

आजम खान ने कहा- सरकार ने खुद ही इंसाफ कर दिया

सपा सरकार में मंत्री आजम खान ने कहा, ''इंसाफ में देरी हो रही थी, इसलिए सरकार ने ही इंसाफ कर दिया। हमें किसी भी टेरर एक्‍टिविटी में शामिल शख्‍स को तुरंत मार देना चाहिए।''

आदित्‍यनाथ ने क्‍या कहा था?

बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ कहा था, ''सिमी आतंकवादियों की पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने पर सवाल उठाना आतंकवाद के खिलाफ देश की लड़ाई को कमजोर करने की साजिश का हिस्सा है।"

 

Leave a reply