top header advertisement
Home - जरा हटके << श्रापित है डॉल....?

श्रापित है डॉल....?


दुनिया में ऐसी कई चीजें होती हैं, जिनसे जुड़ा होता है ऐसा सच, जिसपर यकीन कर पाना काफी मुश्किल होता है। लेकिन कभी-कभी एक ही चीज से इतनी सारी घटनाएं जुड़ जाती हैं कि उन्हें श्रापित समझ लिया जाता है। इन बातों पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन दुनिया में कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्होंने इस बात पर यकीन करने को मजबूर कर दिया है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं 

पहले मदद मांगती, फिर घर वालों पर अटैक करती है ये डॉल...
जब किसी एक ही चीज की वजह से काफी लोगों को नुकसान पहुंचे या उन चीजों को रखने वाले की मौत हो जाए, तो लोग उसे श्रापित कहने लगते हैं। आज तक आपने कई हॉरर मूवीज में भुतहा डॉल्स देखे होंगे। लेकिन US के वार्रेंस ऑक्यूलेट म्यूजियम में मजबूत कांच में बन्द एनाबेल डॉल की कहानी फिल्मी नहीं, रियल है। कहा जाता है कि जिस महिला को ये डॉल गिफ्ट में मिली थी, उसी ने इसे म्यूजियम में रखवाया था। घर में ये डॉल अपने आप एक जगह से दूसरी जगह पहुंच जाती थी। इतना ही नहीं, कुछ दिनों बाद इस डॉल ने अपनी मदद के लिए घर में नोट्स भी छोड़ने शुरू कर दिए। दोनों जब धार्मिक गुरु से पूछा, तो उन्हों बताया कि इस डॉल के अंदर एनाबेल नाम की लड़की की आत्मा है, जिसकी मौत उसी बिल्डिंग में हुई थी, जहां दोनों रह रहे थे। जब दोनों रूम मेट्स ने उस डॉल से पीछा छुड़ाने की कोशिश कि तो उनके साथ अजीबोगरीब घटनाएं होने लगी।

Leave a reply