क्या आपने कभी देखा है काला शेर ?
शेर आपने काफी देखें ही होंगे पर क्या आपने कभी “काला शेर” देखा है, जी हां काला शेर, इसकी फोटो वर्तमान में सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है। आज हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहें हैं, इस शेर का फोटो आपने सोशल साइट्स पर देखा ही होगा, असल में इस शेर को देख कर सभी लोग चकित हो रहें हैं, क्योंकि इस शेर को दुनिया का एकमात्र “काला शेर” माना जा रहा है। काले बब्बरशेर की इस तस्वीर को सोशल साइट्स पर काफी शेयर किया जा रहा है, कई लोग इस बब्बर शेर को देख कर काफी हैरत में पड़ रहें हैं तो काफी लोग इसको देख कर खुश भी हो रहें हैं। इस शेर की वायरल तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि “ये एक दुर्लभ शेर है और दुनिया में इकलौता भी”, इस तस्वीर को देखने के बाद में वन विभाग वाले भी यह सोचने लगें हैं कि आखिर यह शेर हैं कहां लेकिन आज हम आपको यह बता दें कि “काले रंग” का कोई भी बब्बर शेर नहीं होता है। असल में यह सब फोटोशॉप का कमाल ही है क्योंकि असल तस्वीर का रंग बदल दिया गया है जिसके बाद में यह शेर काले रंग का दिखाई देने लगा है। इस तस्वीर में आप इस अंतर को साफ और सही से देख सकते हैं।