पाकिस्तान की ओर से 24 घंटे से बॉर्डर पर हो रही हैं फायरिंग, हमले में बॉर्डर से सटे गाँवों में 11 जख्मी
जम्मू. पाकिस्तान सीजफायर वॉयलेशन से बाज नहीं आ रहा है। नौशेरा और आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान पिछले करीब 24 घंटे से फायरिंग कर रहा है। अब तक एक बीएसएफ जवान सहित 12 लोग जख्मी हुए हैं। इनमें एक बच्ची और 6 महिलाएं शामिल हैं। एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर से लगे गांवों के कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके बाद यहां से लोगों का पलायन शुरू हो गया है। आर्मी और बीएसएफ इस फायरिंग का जवाब दे रही है। जवाबी हमले में तीन पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए हैं। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद 40 बार सीजफायर वॉयलेशन कर चुका पाक...
- पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अब तक 40वीं बार सीजफायर वॉयलेशन किया है।
- डिफेंस मिनिस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी रेंजर्स ने मंगलवार सुबह 10 बजे नौशेरा सेक्टर के कलाल और बाबा खोरी क्षेत्र में कई राउंड फायरिंग की।
- डेढ़ घंटे बाद आरएस पुरा के सुचेतगढ़ सेक्टर के पास भी गोलीबारी शुरू हो गई। सीमा पार से कई मोर्टार दागे गए।
- इससे अब्दुलयान और चंदू गांव की सात महिलाएं घायल हो गईं। बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया।
- इससे पहले सोमवार को सीमापार से फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया था। एक बच्चे की भी मौत हो गई थी।
उड़ी आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर ने ली
- पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और हाफिज सईद के जमात उद दावा ने उड़ी आतंकी हमले की इनडायरेक्टली जिम्मेदारी ले ली है।
- इन संगठनों ने उस हमले में मारे गए आतंकियों के लिए मंगलवार को नमाज-ए-जनाजा कार्यक्रम रखा और गुजरांवाला में पोस्टर लगवाए।
- मीडिया में विरोध के बाद ये पोस्टर हटा लिए गए। ये पोस्टर पहले सबूत हैं, जिनमें माना गया कि उड़ी हमले में पाकिस्तान का हाथ था।
- जम्मू-कश्मीर के उड़ी आतंकी हमले में 19 सैनिक शहीद हो गए थे।
घर छोड़ छोड़कर जा रहे हैं गांव के लोग
इस बीच पाकिस्तानी फायरिंग की दहशत से आरएसपुरा में सीमा से सटे गांव के लोग घर छोड़ छोड़कर जा रहे हैं. फ्लोरा गांव में लोग ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर घर छोड़कर जाते देखे गए. कल सुबह से रात तक हुई फायरिंग में 11 लोग पाकिस्तानी मोर्टार शेल की वजह से जख्मी हुए हैं. कल राजौरी के नौशेरा में सेना की जवाबी कार्रवाई में तीन पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है.
सीमा से सटे इलाकों में स्कूल बंद
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सेना के बड़े अधिकारी के मुताबिक, भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में कम से कम तीन पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं. पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी को देखते हुए राजौरी में सीमा से सटे इलाकों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है.