top header advertisement
Home - जरा हटके << शौक – 13 करोड़ के जूते और 25 करोड़ का हैंड बैग रखते हैं ये लोग

शौक – 13 करोड़ के जूते और 25 करोड़ का हैंड बैग रखते हैं ये लोग



एक कहावत काफी प्रचलित है “शौक बड़ी चीज है”, यह कहावत अपनी जगह बिल्कुल सही है, लेकिन अपने बड़े शौक को पूरा करने के लिए आप भी तो बड़े लोगों में शुमार होने चाहिए तभी बात बनेगी न, खैर कुछ लोगों की किस्मत अच्छी होती है वे शुरू से ही बड़े लोगों में शुमार होते हैं और ऐसे लोगों के शौक की बात करें तो इनके शौक भी इतने बड़े होते है। आम लोग उस बारे में सोच भी नहीं सकते हैं। आज इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही सामानों को दिखा रहें हैं जिनको ये बढ़े लोग शौकियां तौर पर खरीदते हैं।

1- 13 करोड़ 36 लाख के जूते –
रिऐलिटी टीवी को होस्ट करने वाले निक कैनन ने 2014 में दुनिया के सबसे महंगे जूते पहने थे। इन जूतों की कीमत 20 लाख डॉलर (करीब 13.36 करोड़ रुपये) थी। इन जूतों को तैयार करने का कार्य जैसन अराशेबेन ने किया था। जूतों को हीरों से जड़ा गया था और 14,000 वाइट डायमंड्स व वाइट गोल्ड को इन जूतों में लगाया गया था। यदि इन हीरों का वेट किया जाए तो वह 340 कैरेट वेट के निकलते हैं।
2- 25 करोड़ रूपए का पर्स –
25 करोड़ रूपए का यह पर्स शायद हर महिला को पसंद आएगा, इस पर्स को गिनीस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी सर्टिफाइड किया हुआ है। इस पर्स का नाम “मॉवाड 1001 नाइट्स डायमंड पर्स” है और इसकी कीमत 38 लाख डॉलर (करीब 25.39 करोड़ रुपये) है। इस पर्स का डिजाइन दिल के आकार का है और इसमें 18 कैरट गोल्ड का उपयोग किया गया है। इसके अलावा इसमें 56 पिंक डायमंड्स तथा 105 यलो डायमंड्स एवं 4,356 कलरलेस डायमंड्स लगाए हुए हैं।

 

Leave a reply