top header advertisement
Home - जरा हटके << 300 साल पहले मरी हुई महिला जब आ गई अचानक सामने

300 साल पहले मरी हुई महिला जब आ गई अचानक सामने



इंग्लैंड की नेशनल हेरिटेज साइट ऑक्सबर्घ में तब दहशत का महौल बन गया जब अचानक लोगों ने किसी साये की मौजूदगी का एहसास किया। इसके बाद वहां से ली गई हर फोटो में उस साये के आने से यह बात सच साबित हो गई। जी हां, ये घटना सच है और यह घटना उस समय कि है जब एक पर्यटक हेरिटेज साइट को अपने कैमरे से शूट कर रही थी। तभी अचानक एक साये की फोटो उस कैमरे में कैद हो गई। बताया जाता है यह महिला करीब 300 साल पहले डूबकर मर चुकी है।
46 वर्षीय डायने बैरन जब अपने घर पर घूम रही थी, तभी उन्हें अचानक अपने द्वारा ली गई तस्वीरों को देखने लगी। जब उन्होनें एक-एक करके तस्वीरों को देखना शुरू किया तो वो दंग ही रह गई, उन तस्वीरों में एक अजीब से फिगर वाली औरत दिखाई दी। बार-बार देखने के बाद जब उन्हें इस बात पर भरोसा हो गया है कि यह कोई नही किसी भूत का साया है, तो तुंरत इस फोटो को शेयर कर दिया। इसके बाद डायने को पता चला कि वो पहली ऐसी औरत नहीं हैं जिन्होंने ऑक्सबर्घ के इस हॉल में किसी साये को देखा है।
सूत्रों के अनुसार के काले कपड़े के साथ दिखी ये औरत 300 सालों से इस जगह पर घूम रही है। भूतों के विशेषज्ञ इयान ग्रिफिथ्स बताते है कि ये उसी महिला का साया है, जो करीब 300 साल पहले अचानक गायब हो गई थी। जिसकी मौजूद तस्वीर बताती है कि 23 साल की यह महिला काफी खूबसूरत होगी। ये महिला गर्भवती थी और उसी समय किसी के द्वारा इसकी हत्या कर दी गई थी। उस दौरान इस महिला की शादी नहीं हुई थी।

Leave a reply