सेटैलाइट तस्वीरों से सामने आया सच, कैसे होती है भारत में घुसपैठ
सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ की सेटेलाइट तस्वीरें सामने आईं हैं। यह घुसपैठ 19 अक्टूबर को हीरानगर सेक्टर में रात करीब 11.30 बजे हुई थी। तारबंदी के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के लगाए थर्मल पॉइंट पर लगे एचएसटी कैमरे में यह तस्वीरें रिकॉर्ड हो गईं।
तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि रात के गहरे अंधेरे में सीमा पार से आतंकियों का एक बड़ा दल भारत में घुसपैठ के लिए पहुंचा। करीब 5 से 6 आतंकी सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। जैसे ही वो घनी झाड़ियों के बीच पहुंचे पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें कवर फायर देना शुरू कर दिया। आतंकियों ने अचानक बीएसएफ की नाका पोस्ट पर रॉकेट दागना शुरू कर दिया।
आतंकियों पर बीएसएफ ने जबावी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकी को गोली लगी जिसे उसके साथी घसीटते हुए वापस ले गए। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, लेकिन भारत भी मुंहतोड़ जवाब के लिए तैयार हैं।