जम्मू-कश्मीर के हीरानगर में बीएसएफ ने की आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश की नाकाम
जम्मू-कश्मीर के हीरानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आतंकियों की घुसपैठ की बड़ी कोशिश को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने नाकाम कर दिया है. इन आतंकियों ने बीएसएफ जवानों पर फायरिंग भी की. लेकिन बीएसएफ इन आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसने से रोकने में सफल रहे.
बीएसएफ से मिली जानकारी के मुताबिक हीरानगर के बोबिया इलाके में 4 से 6 आतंकी जीरो लाइन के पास देखे गए थे. बीती रात 12 बजे पाकिस्तानी रेंजर्स ने सांबा सेक्टर की सीमा चौकी पर हमला किया. बीएसएफ के मुताबिक इन आतंकियों को हैंड हेल्ड थर्मल इमेज (HHTI) कैमरा में देखा गया. इनमें से एक घायल था और उसके साथ 4 से 5 और आतंकी थे.
हालांकि जानकारी मिलते ही बीएसएफ जवानों ने पैरा बम का इस्तेमाल किया. यह इलाका झाड़ियों से भरा है. आतंकियों ने इन्हीं झाड़ियों से छिपकर बीएसएफ जवानों पर फायरिंग की. बदले में बीएसएफ जवानों ने भी फायरिंग की.