top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << करन जौहर बोले- मैं एंटी नेशनल नहीं, आगे से किसी PAK टैलेंट का इस्तेमाल नहीं करूंगा

करन जौहर बोले- मैं एंटी नेशनल नहीं, आगे से किसी PAK टैलेंट का इस्तेमाल नहीं करूंगा


मुंबई. 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज को लेकर जारी विवाद के बीच पहली बार डायरेक्टर करण जौहर ने चुप्पी तोड़ी है। मंगलवार को एक वीडियो मैसेज में उन्होंने कहा, 'मैं आज के सेंटीमेंट्स की इज्जत करता हूं। आगे के लिए मैं यह कहना चाहता हूं कि मैं इस हालात में बेशक अब पड़ोसी देश के टैलेंट का इस्तेमाल नहीं करूंगा।' बता दें कि 10 दिन बाद फिल्म रिलीज होने वाली है। महाराष्ट्र में राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने फिल्म रिलीज का विरोध किया है। एक सिने एसोसिएशन ने भी कहा है कि 4 राज्यों की सिंगल स्क्रीन में यह मूवी नहीं दिखाई जाएगी।

- इससे पहले, प्रोड्यूसर्स ने थिएटर में पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की है। इस सिलसिले में फिल्ममेकर मुकेश भट्ट, फॉक्स स्टार स्टूडियो के विजय सिंह और धर्मा प्रोडक्शन के कुछ ऑफिशियल्स ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर दत्तात्रेय पडसालगिकर और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) देवेन भारती से मुलाकात की।

- मुकेश ने कहा, 'एक फिल्म फैमिली एंटरटेनर होती है। इसमें किसी भारतीय के दूसरे भारतीय के लड़ने का कारण ही नहीं बनता। अगर हम लोग आपस में लड़ेंगे तो पाकिस्तानी जीता महसूस करेंगे।' करण जौहर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।

- डिप्टी पुलिस कमिश्नर अशोक दुधे के मुताबिक, 'जितना संभव होगा, मुंबई पुलिस थिएटरों की सिक्युरिटी करेगी।'

- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने 17 अक्टूबर को कहा था कि अगर फिल्म रिलीज होती है तो थिएटरों में तोड़-फो़ड़ की जाएगी।

- एमएनएस नेता अमय खोपकर के मुताबिक, 'हम पूरे राज्य में फिल्म की स्क्रीनिंग का विरोध करेंगे। अगर कोई मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर अपने यहां फिल्म चलाता है तो उसे ध्यान रखना चाहिए कि मल्टीप्लेक्स को बनाने में काफी पैसा खर्च होता है।'

- वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट कर्मचारी सेना की एग्जीक्यूटिव शालिनी ठाकरे के मुताबिक, 'प्रोड्यूसर्स फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर सुरक्षा मांग रहे हैं। लेकिन पाक एक्टर्स को देखने पर अगर ऑडियंस भड़क गई तो वे क्या करेंगे।'

- 'मुझे एक बात समझ नहीं आती कि वे लोगों की भावनाएं क्यों नहीं समझ पा रहे।'

क्या बोले मुकेश भट्ट?

- 'मैं एमएनएस की बातों से कई बार राजी नहीं हुआ। वे मुझसे कई बार असहमत रहे। लेकिन अंत में हम भाई जैसे ही हैं। मैं अपने भाइयों से कहना चाहता हूं कि शांति से हल निकालें।'

- मुकेश ने ये भी कहा, 'बिजनेस करना एक भारतीय की तरह हमारा भी मौलिक अधिकार है।'

Leave a reply