top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << राम मंदिर के लिए कोशिश हो, लॉलीपाॅप से कुछ नहीं होने वाला: विनय कटियार

राम मंदिर के लिए कोशिश हो, लॉलीपाॅप से कुछ नहीं होने वाला: विनय कटियार


लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राम मंदिर पर फिर बयानबाजी शुरू हो गई है। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेता विनय कटियार ने कहा है कि राम मंदिर बनाने की कोशिश होनी चाहिए। लॉलीपॉप देने से कुछ नहीं होगा। कटियार अयोध्‍या में रामायण म्‍यूजियम बनाए जाने के सवाल पर बोल रहे थे। बता दें कि मंगलवार को केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा अयोध्या पहुंचे थे। वहां उन्होंने यहां प्रस्तावित रामायण म्‍यूजियम के निर्माण स्थल का मुआयना किया। कटियार बोले- संत मुझसे पूछते हैं मंदिर कब बनेगा...

- राज्‍यसभा सदस्य विनय कटियार ने कहा, 'मैं अयोध्‍या में कहीं भी जाता हूं, संत मुझसे यही पूछते हैं कि राम मंदिर का निर्माण कब होगा। अच्‍छा हुआ कि आज मैं अयोध्‍या नहीं गया।'

- बता दें कि केन्द्र सरकार ने अयोध्या में भगवान राम और रामायण से जुड़े चरित्रों पर रिसर्च सेंटर और इंटरनेशनल म्यूजियम बनाने का एलान किया है।

- अखिलेश यादव सरकार ने भी अयोध्या में रामलीला थीम पार्क बनाने की घोषणा की है।

- इस पर कटियार ने कहा, 'अयोध्या में पार्कों की होड़ मची है, अयोध्या का विकास हो रहा है। अच्छी बात है, इसका स्वागत किया जाना चाहिए लेकिन जब तक राम की जन्मभूमि पर राम का मंदिर नहीं बनता, इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है।'

- उन्होंने कहा, 'राम मंदिर के लिए कोशिश होनी चाहिए। ये लॉलीपॉप से कुछ नहीं होने वाला है। '

म्‍यूजियम में होगा रामायण चित्रण

- अयोध्‍या पहुंचे केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि रामायण म्‍यूजियम में लेजर के जरिए 20 मिनट का

रामायण का चित्रण होगा। 

- म्‍यूजियम के लिए दो जमीन चुनी गई हैं। सरयू घाट के पास 26 एकड़ और सरयू घाट से 7 किमी दूर दूसरी जमीन है। दोनो में से एक जमीन पर फैसला होगा।

- बता दें, म्‍यूजियम रामायण सर्किट का हिस्सा होगा, जिसके लिए केंद्र सरकार ने 225 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

- इसमें से 151 करोड़ रुपए खासतौर पर सिर्फ अयोध्या के लिए हैं, जो इस सर्किट का केंद्र है।

 

रामलला-हनुमान गढ़ी के दर्शन किए

- केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने म्‍यूजियम की जमीन देखने के अलावा हनुमान गढ़ी और रामलला का दर्शन भी किया। 

- उन्‍होंने कहा कि अयोध्या दौरे का राजनीति से कोई लेनादेना नहीं है। यह अयोध्या और पूरे देश में टूरिज्म को बढ़ावा देने की सरकार की कोशिश का हिस्सा है।

 

कटियार के बयान पर वरुण की चुप्पी

- विनय कटियार के बयान पर वरुण ने कहा, 'मैं गांव गरीब की राजनीति करता हूं। इन विषयों पर मुझे कुछ नहीं बोलना है।'

Leave a reply