बाबा गुमानदेव की महाआरती कर वितरित की औषधि युक्त खीर
उज्जैन। पीपलीनाका रोड स्थित प्राचिन सिद्ध बालाजी धाम बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर शरद पूर्णिमा महोत्सव पर महाआरती की गई एवं औषधि युक्त खीर का प्रसाद वितरण किया गया।
पं चन्दन गुरु के अनुसार इस अवसर मुख्य रूप से ज्योतिषाचार्य पं. श्यामनारायण व्यास, वासुदेव रावल, प्रमोद जोशी, दिनेश रावल, मनीष रावल, प्रकाश गायकवाड़, हेमंत जोशी, बालकृष्ण भंसाली आदि गणमान्य जन उपस्थित थे।