संतान से सुख चाहिए तो उसे पैसे की नहीं, प्रभु की शरण में दो
आओ गाएं श्री हनुमान कथा में बोले सुलभ शांतुगुरू
उज्जैन | यदि आप संतान से सुख चाहते हैं तो उसे पैसे की नहीं प्रभु की शरण में दो क्योंकि पैसा तो इसी लोक में काम आएगा, जबकि प्रभु की शरण लोक और परलोक दोनों में काम आती है। यह बात पं. सुलभ शांतुगुरू महाराज ने महाकाल परिसर में आयोजित आओ गाएं श्री हनुमान कथा मे कही। अन्नपूर्णा सेवा समिति द्वारा आयोजित कथा कार्यक्रम की शुरुआत में हनुमानजी की आरती हुई।
वाल्मीकि जयंती मनाई
उज्जैन |शहर कांग्रेस ने कांग्रेस कार्यालय पर महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई। अध्यक्षता अनंतनारायण मीणा ने की। पुरुषोत्तम नागराज ने बताया कांग्रेस जनों ने श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम बड़नगर रोड पहुंचकर वाल्मीकि प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पश्चात उमेशनाथ महाराज का सम्मान किया। इसी तरह वाल्मीकि समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में युवाओं ने रक्तदान किया।