आश्चर्य – 9 साल से यह बिल्ली चलाती रही है दुकान
आमतौर पर सभी लोग अपने जीवन के लिए नौकरी को सबसे पहले ढूंढते हैं और उसके बाद में होती है मिलने वाले पैसे की बात पर आज हम आपको किसी इंसान की नहीं बल्कि एक बिल्ली के बारे में बता रहें हैं जो की पिछले 9 साल से चला रही है एक दुकान, शायद यह सुनकर आपको विश्वास न हो पर यह सच है कि एक बिल्ली 9 साल से एक बड़ी दुकान को चला रही है, यह दुकान अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित है और इसको एक बिल्ली ही चलाती है। यह बिल्ली अपनी दुकान और दुकान मालिक के प्रति इतनी वफादार है। यह कभी घर भी नहीं जाती है बल्कि यह बिना छुट्टी लिए पिछले 9 साल से दुकान पर ही है।
इस बिल्ली का नाम बोबो है और यह आजकल अपनी दुकान में आने वाले लोगों को खास आकर्षित कर रही है। इस बिल्ली को दुकान का ही एक कर्मचारी इस दुकान पर लाया था। इस बिल्ली के लिए इस दुकान में एक खास टेबल लगाया गया है जिस पर यह बैठी होती है, यह बिल्ली बेहद चतुर है इसलिए यह दुकान पर आने वाले तथा सेल्फी लेने वाले ग्राहकों पर अपनी तेज नजर रखती है।