top header advertisement
Home - जरा हटके << इस मंदिर में शादी करने के लिए आधार कार्ड जरूरी

इस मंदिर में शादी करने के लिए आधार कार्ड जरूरी



अल्मोडा। आधार कार्ड कई सरकारी योजनाओं के लिए जरूरी हो गया है लेकिन कभी आपने सुना है कि शादी करने के लिए भी आधार कार्ड चाहिए। उत्तराखंड में एक ऐसा ही मंदिर है जिसमें शादी करने के लिए आधार कार्ड जरूरी है। यह मंदिर उत्तराखंड के अल्मोडा में स्थित है। अल्मोडा में स्थित गोलू देवता के प्रसिद्ध मंदिर में शादी करने के लिए अब आधार कार्ड जरूरी है। यह कदम मंदिर के पुजारियों ने उठाया है।
यह निर्णय इसलिए लिया गया ताकि मंदिर में होने वाली नाबालिगों की शादियों को रोका जा सके। अब अगर किसी जोडे को इस मंदिर में शादी करनी है तो सबसे पहले अपना आधार कार्ड दिखाना होगा। आधार कार्ड के अलावा पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेजों को पर्याप्त नहीं माना जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मंदिर में रोजाना करीब 6 शादियां होती है और प्रतिवर्ष करीब 400 शादियां होती हैं। मंदिर के पुजारी और कोषाध्यक्ष हरी विनोद पंत का कहना है कि इस मङ्क्षदिर में हर साल यहां बडी संख्या में शादियां संपन्न कराते हैं। ऐसे में विवाहित जोडों के नाम और पता जांचना मुश्किल हो जाता है।
साथ ही यह पता करना भी मुश्किल हो जाता है कि शादी करने वाला जोडा बालिग है या नहीं। पुजारी का कहना है कि नेपाली नाबालिग लडकियां भी शादी के लिए यहां आती हैं। गोलू देवता को कुमाऊं क्षेत्र में न्याय के देवता के रूप में पूजा जाता है।

Leave a reply