रामभक्त हनुमान के जीवन को समझने ‘आओ गाए श्री हनुमान कथा’
कल शाम शहर में पहली बार होगा ‘आओ गाए श्री हनुमान कथा’ का आयोजन
उज्जैन। हनुमानजी को जीवन में उतारने हेतु शहर के ही पं. सुलभ शांतुगुरू महाराज के श्रीमुख से महाकाल परिसर में 3 घंटे की विशेष कथा ‘आओ गाए श्री हनुमान कथा’ का एक दिवसीय आयोजन कल रविवार को होगा। यह कथा पूर्व में उदयपुर व इंदौर में आयोजित हो चुकी है, उज्जैन में यह पहला अवसर है जब पं. सुलभ शांतुगुरू के मुखारबिंद से शहरवासी इस कथा का श्रवण करेंगे।
अन्नपूर्णा मानव सेवा समिति द्वारा स्व. प्रतीक शर्मा की स्मृति में श्री हनुमान कथा का आयोजन हीरा मिल रोड़ स्थित महाकाल परिसर में रविवार शाम 5 से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति के सुभाष यादव व प्रतीक जैन के अनुसार कथा के सारस्वत अतिथि महामंडलेश्वर शांतिस्वरूपानंदजी महाराज होंगे। विशेष अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इंदौर के दीपक जोशी (पिंटू), पं. योगेश शर्मा, चंद्रशेखर वशिष्ठ, मनीष शर्मा उपस्थित होंगे। आयोजन समिति ने शहर की धर्मप्राण जनता से श्री हनुमान कथा श्रवण कर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।