अरुणाचल प्रदेश बना 14वां राज्य, जहाँ बीजेपी बनी सरकार का हिस्सा
अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू सरकार में जल्द ही बीजेपी का एक मंत्री शामिल होगा. विधानसभा में विपक्ष नेता तामियो तागा खांडू कैबिनेट में शामिल किए जा रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को है.
'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद अरुणाचल प्रदेश देश का 14वां राज्य हो जाएगा, जहां बीजेपी सरकार में है, वहीं क्षेत्रीय पार्टियों के साथ सरकार साझा करने वाला ये 6वां राज्य है.
विधानसभा में बीजेपी के 11 एमएलए
पिछले साल, खांडू और उनके मंत्री कांग्रेस का हाथ छोड़कर अरुणाचल पीपुल्स पार्टी में शामिल हुए थे. सिर्फ पूर्व सीएम नवाम तुकी अब कांग्रेस में रह गए हैं. बता दें, अरुणाचल विधानसभा में 60 सीटे हैं. इसमें अरुणाचल पीपुल्स पार्टी (PPA) के 43, बीजेपी के 11 और कांग्रेस का सिर्फ एक सदस्य है. दो एमएलए निर्दलीय हैं और तीन सीटें खाली हैं.
कुछ दिन पहले पीएम से मिले थे खांडू
पीपीए नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस का सदस्य है, जो एनडीए का ही एक हिस्सा है. अक्टूबर के पहले सप्ताह में खांडू ने पीएम मोदी और बीजेपी चीफ अमित शाह से मुलाकात की थी, तब उन्होंने बीजेपी से सरकार में शामिल होने की पेशकश की थी.खांडू के समर्थकों ने दावा किया है कि अगर बीजेपी सरकार का हिस्सा बनती है, तो इससे सरकार में एक स्थिरता आएगी, क्योंकि अरुणाचल प्रदेश चीन के साथ काफी हिस्सा शेयर करता है.