top header advertisement
Home - धर्म << खाटू श्याम मंदिर में आज भजन संध्या

खाटू श्याम मंदिर में आज भजन संध्या



उज्जैन। श्री पारदेश्वर महादेव मंदिर परिसर स्थित श्री खाटूश्याम मंदिर में आज 12 अक्टूबर को खाटूश्याम का दिव्य अलौकिक श्रृंगार होगा और शाम 7.30 बजे भजन संध्या होगी।
सरोज अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक माह की ग्यारस को खाटू उत्सव मनाया जाता है। खाटूजी का भव्य श्रृंगार कर भोग लगाया जाता है और विशेष आरती होगी। कल सुबह ज्योत ली जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील खाटू श्याम भक्त मंडल ने की है।

 

Leave a reply