इस व्यक्ति के कान से कचरे की जगह निकलते हैं कॉकरोच, जानें क्यों
आपने अपने घर में कॉकरोच या छिपकली जैसे जीवों को देखा ही होगा। ये जीव आपके घर के अलग-अलग स्थानों पर अपने छेदनुमा घर बना कर रहते हैं और इनमें से यदि कोई जीव आपके शरीर पर चढ़ आता है तो आप उसको तुरंत हटा देते हैं पर क्या कभी आपने सोचा है कि ये जीव यदि आपने दीवारों में बने घरों को छोड़ कर आपके शरीर के छेदों को अपना घर बना लें तो क्या होगा। हालही में एक ऐसी ही घटना घटी है, जिसमें एक व्यक्ति के कान से कॉकरोच निकल रहें थे। यह घटना कुछ वर्ष पहले प्रकाश में आई थी, यह दक्षिण चीन के ग्वांगडोंग नामक स्थान पर रहने वाले मिस्टर ली के साथ घटी थी।
असल में हुआ कुछ यूं था कि मिस्टर ली एक रात अचानक से सोते हुए उठ गए और उन्होंने अपने कान में दर्द होने की शिकायत अपने दोस्त से की, इसके बाद में उनके कान में खुजली की शिकायत होने लगी, मिस्टर ली के दोस्त ने जब टार्च की सहायता से उनके कान में देखा तो वह चकित रह गया क्योंकि मिस्टर ली के कान में कुछ अजीब सी चीजे उसको नजर आई। इसके बाद में अगली सुबह ही मिस्टर ली अपने दोस्त के साथ में डॉक्टर के पास में गए जहां पर डॉक्टर ने मिस्टर ली के कान का चैकअप किया और चैक अप के बाद डॉक्टर भी चकित रह गया, क्योंकि मिस्टर ली के कान में कॉकरोच था। डॉक्टर ने मिस्टर ली के कान से कॉकरोच निकाल दिया इसके बाद भी मिस्टर ली के कान की तकलीफ कम नहीं हुई। जिसके बाद में डॉक्टर को एक बार फिर से चैकअप करना पड़ा और उसने फिर से मिस्टर ली के कान में एक और कॉकरोच देखा और उसको निकाल दिया इस प्रकार से डॉक्टर ने मिस्टर ली के कान से 25 कॉकरोच निकाले। डॉक्टर का कहना है कि मिस्टर ली के कान में एक मादा कॉकरोच ने 25 बच्चों को जन्म दे दिया था, जिसके चलते मिस्टर ली का कान खराब भी हो सकता था पर अब वह सही हैं।
Related Items: