top header advertisement
Home - धर्म << बाबा गुमानदेव का किया शक्ति स्वरूप में श्रृंगार

बाबा गुमानदेव का किया शक्ति स्वरूप में श्रृंगार



वीर सैनिकों की सजी झांकी-आज रात महाआरती कर होगा शस्त्र पूजन
उज्जैन। आज विजयादशमी के पर्व पर बाबा गुमानदेव हनुमान परिवार द्वारा
पीपलीनाका रोड स्थिति प्राचिन सिद्ध बालाजी धाम बाबा गुमानदेव हनुमान
मंदिर पर रात्रि 8 बजे भव्य महाआरती की जायगी। महाआरती पश्चात् शस्त्र
पूजन होगा।
पुजारी पं. चंदन गुरु ने बताया कि इस हेतु बाबा गुमानदेव का शक्ति
स्वरूपा के रूप में श्रृंगार किया गया साथ ही वीर जवानों की तिरंगे के
साथ चित्रमय झांकी सजाई गई है। समिति के ज्योतिषाचार्य पं. श्यामनारायण
व्यास, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा, राजपालसिंह सिसोदिया,
प्रणव भावे, वरुण गायकवाड़, प्रमोद जोशी, पं. राम शुक्ल, विकास गादिया,
पं. अधीश द्विवेदी आदि शस्त्र पूजन में शामिल होंगे। पं. चंदन गुरु ने
बताया की हम सीमा पर जा कर लड़ तो नही सकते पर सैनिकों को प्रोत्साहित
करने और होसला बढ़ाने के लिए यह सम्पूर्ण आयोजन भारतीय वीर सेनिकों को
समर्पित किया है। उक्त श्रृंगार कर बाबा हनुमान महाराज से निवेदन किया है
कि ‘जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली दुश्मन भागे गली गली’।

Leave a reply