top header advertisement
Home - धर्म << दो दिवसीय पाठशाला प्रशिक्षण शिविर आज से

दो दिवसीय पाठशाला प्रशिक्षण शिविर आज से



उज्जैन में पहली बार हो रहा आयोजन-देशभर से 350 शिक्षक होंगे शामिल
उज्जैन। उपाध्याय निर्भयसागरजी महाराज के संसघ सानिध्य में 8 अक्टूबर से दो दिवसीय पाठशाला शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। संपूर्ण भारतवर्ष में संचालित की जा रही दिगंबर जैन पाठशालाओं के लिए शिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु आयोजित होने वाला यह 9वां शिविर है जो उज्जैन में पहली बार आयोजित किया जा रहा है।
चातुर्मास समिति के संजय बड़जात्या के अनुसार श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में लगने वाले शिविर में समाज की भावी पीढ़ी को संस्कारित और धार्मिक ज्ञान से रूबरू कराया जाएगा। जिसमें देशभर से करीब 350 शिक्षक शामिल होंगे। शिविर में प्रातः 6 बजे ध्यान योग, 6.30 बजे अभिषेक व पूजन, 7.30 बजे स्वल्पाहार, 8 बजे शिक्षकों का परिचय, 8.45 बजे उपाध्यायश्री द्वारा प्रशिक्षण सत्र, 10.30 बजे आहार चर्या, 1.30 बजे पाठशाला की गतिविधियों की जानकारी, समस्या व समाधान, 2.30 बजे प्रशिक्षण सत्र, 5 बजे भोजन, 5.30 बजे शंका समाधान, 6 बजे प्रशिक्षण सत्र तथा रात्रि 7.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। श्री निर्भयसागर चातुर्मास आयोजन समिति तथा श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर धार्मिक ट्रस्ट ने 8 एवं 9 अक्टूबर को होने वाले इस शिविर में शामिल होने की अपील समाजजनों से की है।

Leave a reply