top header advertisement
Home - जरा हटके << सिर्फ एक पिज्जा मंगवाने से यह युवती बन गई लखपति

सिर्फ एक पिज्जा मंगवाने से यह युवती बन गई लखपति



पिज्जा आपने खाया ही होगा, आज देश में बड़ी संख्या में लोग पिज्जा के दीवाने हैं पर क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपने खाने के लिए पिज्जा मंगवाया हो और आप लखपति बन गए हों, यदि नहीं तो आपको यह आलेख जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि हालही में एक व्यक्ति पिज्जा मंगवाने के बाद लखपति बन गया है। आइये जानते हैं इस पूरे प्रकरण को। हालही में यह मामला सामने आया जिसमें अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाली “सेलिना एवालोस” नामक एक महिला ने एक पिज्जा ऑर्डर किया था और जब उसने पिज्जा का डिब्बा खोला तो वह हैरान रह गई। असल में सेलिना एवालोस का मन पिज्जा खाने को कर रहा था जिसके चलते उसने “डोमिनोज पिज्जा” पर अपना ऑर्डर बुक करा दिया, तय समय पर डिलीवरी बॉय पिज्जा लेकर सेलिना के घर पर आ गया। सेलिना ने जब खाने के लिए पिज्जा का डब्बा खोला तो उसके होश उड़ गए क्योंकि डिब्बे में पिज्जा नहीं था, बल्कि पिज्जा की जगह नोटों का एक बंडल था, जिसकी कीमत करीब साढ़े तीन लाख रूपए थी।

Leave a reply