top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << जवानों के खून की दलाली की बात कर राहुल ने सेना की वीरता का अपमान किया :शाह

जवानों के खून की दलाली की बात कर राहुल ने सेना की वीरता का अपमान किया :शाह


नई दिल्ली. सर्जिकल स्ट्राइक पर राहुल गांधी के मोदी के बारे में दिए बयान पर बीजेपी ने शुक्रवार को सख्त एतराज जताया। अमित शाह ने कहा, ''सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पूरा देश और बीजेपी गर्व महसूस करती है। आपको आपत्ति है तो आपके मूल में ही खोट है। जवानों के खून की दलाली की बात करके राहुल ने सेना की वीरता का अपमान किया है। मैं राहुल से पूछना चाहता हूं कि शहादत की कैसे दलाली होती है? राहुल को बड़े मुद्दों पर बयान देने की बजाय आलू की फैक्ट्री पर ध्यान देना चाहिए। उनकी किसानों पर समझ आलू की फैक्ट्री तक ही सीमित है। उनकी बातों को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।''

राहुल ने क्या कहा था?

- यूपी में किसान यात्रा खत्म कर दिल्ली पहुंचे राहुल ने गुरुवार रात कहा था, “जो हमारे जवान हैं। जिन्होंने अपना खून दिया है जम्मू-कश्मीर में। जिन्होंने हिंदुस्तान के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किया है। उनके खून के पीछे आप छुपे हुए हो। उनकी आप दलाली कर रहे हो। ये बिल्कुल गलत है। हिंदुस्तान की सेना ने हिंदुस्तान का काम किया है। आप अपना काम कीजिए।”

- जब बयान की अलोचना हुई तो राहुल ने ट्वीट कर सफाई में कहा, ''मैं सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के सपोर्ट में हूं। इसकी निंदा नहीं करता हूं, लेकिन राजनीतिक पोस्टरों में सेना का इस्तेमाल गलत है।'' 
- बता दें कि कुछ दिन पहले ही राहुल ने सर्जिकल स्ट्राइक पर मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि मोदी ने ढाई साल में पहली बार पीएम जैसा काम किया।

अमित शाह ने क्या कहा?

- अमित शाह ने बीजेपी हेडक्वार्टर्स में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ''सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देश की मीडिया ने सेना के कार्य की सराहना की है। इससे सेना का मनोबल बढ़ा है। मीडिया ने आतंकी ठिकानों को लेकर पाकिस्तान को एक्सपोज किया है। जब सर्जिकल स्ट्राइक पर कुछ लोगों ने सवाल उठाए तो खोजी पत्रकारों ने सरहद के उस पार की सच्चाई सामने लाई।'' 

- ''सेना के ऑपरेशन पर कुछ पार्टियों ने सवाल उठाए। बीजेपी इसकी निंदा करती है। सेना की वीरता पर सवालिया निशान लगाने वालों ने शहीदों का अपमान किया है। सर्जिकल स्ट्राइक पर ऐसे बयान दुर्भाग्यपूर्ण हैं।'' 
- ''केजरीवाल ने सबसे पहले स्ट्राइक के सबूत मांगे थे। जिसके बाद पाकिस्तान में #kejriwalsupportpakistan ट्रेंड में आया।'' 

 


- ''राहुल गांधी किस चीज की दलाली की बात कर रहे हैं? कोयला, बोफोर्स में किसने दलाली की? मैं मानता हूं कि दलाली शब्द कांग्रेस के दिमाग में पहले से है। मैं राहुल से पूछना चाहता हूं कि शहादत की कैसे दलाली होती है? राहुल के बयान से सेना का मनोबल कम हुआ है। ये आरोप बेबुनियाद हैं।'' 

 

- ''मोदीजी को कभी मौत के सौदागर, जहर की खेती, खून की दलाली करने वाला बताया है। जब मौत के सौदागर कहा तो हम जीतकर आए। जब जहर की खेती की बात तब भी हम जीते। '' 
 

- ''हम बयानों पर नहीं, सेना की बुलेट पर भरोसा करते हैं। हमारी सरकार हर मौके पर सेना के साथ खड़ी है। इस पर राजनीति नहीं करनी नहीं चाहिए। कांग्रेस हम पर राजनीति का करने का आरोप लगा रही है। 1971 लड़ाई के बाद अखबार खोल कर देख लें हमारे नेताओं ने कोई बयान नहीं दिया। राहुल को बड़े मुद्दों पर बयान देने की बजाय आलू की फैक्ट्री पर ध्यान देना चाहिए।'' 

 

- ''राहुल के बयान की निंदा करता हूं। दलाली शब्द को कांग्रेस अपने पास ही रखे। हम जय जवान वाले लोग हैं।''

''कांग्रेस देश के उत्साह के साथ है या पाक की निराशा के साथ?''

 

- ''यूपी में किसी तहसील अध्यक्ष ने अगर पोस्टर लगा दिया तो इसे बीजेपी का पोस्टर नहीं माना जाना चाहिए। हमारे किसी बड़े नेता ने ऐसा नहीं किया। ये अचीवमेंट सेना का है। दृढ़ इच्छाशक्ति पीएम मोदी की है। हमनें सेना को वन रैंक वन पेंशन दी। कहा था कि शहीद हेमराज की तरह किसी जवान के साथ ऐसा नहीं होगा। ये कर दिखाया है। कांग्रेस सेना के साथ नहीं है। उसे सेना और देश के लोगों के उत्साह के साथ होना चाहिए। लेकिन पाकिस्तान की निराशा के साथ नजर आ रही है।''

 

# किसने क्या कहा?

 

1. अरविंद केजरीवाल:''सेना की शहादत को खून की दलाली बोला है, ये ठीक नहीं है, हम इसकी आलोचना करते हैं। मैं कह चुका हूं कि यह समय ऐसा है जब सरहद पर तनाव है। हमें मतभेद दूर करके सेना के साथ खड़े रहना चाहिए। पीएम देश की सुरक्षा के लिए जो भी कदम उठा रहे हैं उसमें उनका साथ देना चाहिए।''

2. सुब्रमण्यम स्वामी:''राहुल ने या तो तालीम नहीं ली है या पीएम के खिलाफ ऐसा बयान देने के लिए उनको अपना दिमागी इलाज करा लेना चाहिए।''

कब हुआ था सर्जिकल स्ट्राइक?

- 18 सितंबर को उड़ी में सीमा पार से आए 4 आतंकियों ने आर्मी हेडक्वार्टर पर हमला किया था, जिसमें 19 जवान शहीद हुए थे।

- हमले के 10 दिन बाद (28 सितंबर की रात) आर्मी के स्पेशल फोर्स के 125 कमांडो हेलिकॉप्टर से एलओसी के पास उतारे गए।

- कमांडो रेंगते हुए PoK में घुसे और 4 इलाकों में आतंकियों के 7 कैम्प तबाह कर दिए। इस दौरान 38 आतंकी मारे गए।

Leave a reply