top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाक सीमा पर पँहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ, बीएसएफ के साथ होगीं सुरक्षा बैठक

राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाक सीमा पर पँहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ, बीएसएफ के साथ होगीं सुरक्षा बैठक


जैसलमेर। भारत-पाक सीमा पर लगातार बढ़ते तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सेक्टर मुख्यालय में बैठक करेंगे। इसमें बैठक भारत-पाक सीमा सुरक्षा बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा भारत-पाक सीमा से सटे राज्यों में मानव रहित विमानों से निगरानी पर फैसला लेने पर भी चर्चा होगी।

सुबह 10.30 बजे शुरू होने वाली इस बैठक में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल, गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा, जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव और गृह सचिव मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बीएसएफ के हर फ्रंटियर से जुड़े अफसर भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में बॉर्डर इंटेलिजेंस से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

बैठक के बाद राजनाथ सिंह आज तीन बजे जैसलमेर की मुरार सीमा चौकी से बॉर्डर पर सुरक्षा के इंतजाम देखेंगे। गृहमंत्री बाड़मेर में आठ अक्टूबर को बीएसएफ के अधिकारियों के साथ अलग से एक बैठक करेंगे।

गौरतलब है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए जैसलमेर के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

Leave a reply