top header advertisement
Home - धर्म << पांचाल समाज कर रहा मां त्रिपूरा सुंदरी की आराधना

पांचाल समाज कर रहा मां त्रिपूरा सुंदरी की आराधना



उज्जैन। श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज द्वारा प्रतिदिन पूजन आरती एवं गरबा नृत्य के माध्यम से आदि शक्ति मां त्रिपूरा सुंदरी की आराधना की जा रही है। कार्तिक चौक में पांचाल समाज की धर्मशाला में स्थित मां त्रिपूरा सुंदरी के मंदिर के समक्ष प्रतिदिन शाम 7.30 बजे से रात्रि 10 बजे तक आराधना की जा रही है।
महिला मंडल की अध्यक्ष श्यामा पांचाल के अनुसार 10 अक्टूबर तक प्रतिदिन गरबा नृत्य एवं मां की पूजन आरती की जा रही है जिसमें समाज सहित शहर के श्रध्दालुगण हिस्सा ले रहे हैं। 11 अक्टूबर को पूर्णाहुति, हवन पूजन, विसर्जन एवं कन्या भोज के साथ महोत्सव का समापन होगा। पांचाल समाज के अध्यक्ष जगदीश पांचाल, युवा जागृति मंच अध्यक्ष राम पांचाल, लक्ष्मी पांचाल, रूक्मणी पा्रचाल, सरिता पांचाल, पुष्पलता पांचाल, मनु पांचाल, ज्योति पांचाल, पुष्पलता पांचाल, शोभा पांचाल, अंशु पांचाल, तेजकुंवर पांचाल, निर्मला पांचाल, प्रेमलता पांचाल, मोहनबाला पांचाल, भगवती पांचाल, किरण पांचाल, शकुंतला पांचाल, अनिता पांचाल, विंध्या, शकुंतला, अनिता, सुशीला, सपना परमार, रचना पांचाल, ममता, वंदना, बसंती चंद्रावल, विद्या पांचाल, किरण पांचाल, सुमन पांचाल, भागवंती पांचाल, शांति पांचाल, सुषमा पांचाल, जया पांचाल, रूक्मणी पांचाल, आशा पांचाल, रामकन्या पांचाल, अनिता, ललिता, सुनीता, सुमन, माया, दुर्गा, रेखा, कौशल्या, रूक्मणी, बेबी, मंजू, रीना, लक्ष्मी, प्रताप, मांगी, राजश्री, शारदा, कृष्णा, माया, सरस्वती, वर्षा पांचाल ने नवरात्र पर्व पर हो रहे गरबे एवं पूजन आरती में अधिक से अधिक संख्या में धर्मालुजनों से भाग लेने की अपील की है।

Leave a reply