यहां मात्र 3 परांठे खाने पर पाएं इंश्योरेंस, 5100 रुपए तथा जिंदगी भर मुफ्त में परांठे
परांठे सभी को अच्छे लगते हैं और यदि आपको स्वादिष्ट परांठे जिंदगीभर मुफ्त मिलें तो क्या आप नही खाएंगे, जरूर खाएंगे तो आज हम आपको एक ऐसे दुकान वाले से मिलवा रहें हैं जो आपको जीवन भर मुफ्त परांठे खिलाएगा, बस आपको उसकी शर्त के अनुसार उसकी दुकान के मात्र 3 परांठे खा कर के दिखाने है, और वह इसके बदले आपको न सिर्फ जीवन भर परांठे खिलाएगा बल्कि आपको 5100 रूपए भी बतौर इनाम देगा तथा 1 लाख रूपए का मुफ्त बीमा भी कराएगा। आइये जानते हैं इस दुकान वाले व्यक्ति को।
इस व्यक्ति का नाम है मुकेश कुमार और इस व्यक्ति की दुकान रोहतक बाईपास पर स्थित है। इनका कहना है कि यदि कोई भी इनकी दुकान के 3 परांठे खा लेगा तो वे ऊपर लिखी सभी चीजें उस व्यक्ति को बतौर ईनाम देंगे। इन 3 परांठो को खाने का समय मुकेश ने 50 मिनट तय किया है। आप शायद यह सोच रहें होंगे कि 3 परांठे तो कोई भी खा सकता है तो आइये आपको बताते हैं इन परांठो की खासियत।
यहां के प्रत्येक परांठे का वजन 1.2 किलोग्राम है और इनका आकार 1 फुट 6 इंज का होता है। ये परांठे शुद्ध देशी घी में बनाए जाते हैं। इन परांठो का मूल्य 90 रूपए से शुरू होता है तथा स्पेशल परांठे का मूल्य 150 रूपए होता है। मुकेश बताते हैं अभी तक रोहतक के अश्वनी और महाराज ने इस चुनौती को पूरा कर इस ईनाम को जीता है।