top header advertisement
Home - व्यापार << 28 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल 6 पैसे सस्ता हुआ

28 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल 6 पैसे सस्ता हुआ


 देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए है। शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, डीजल की कीमतों में मामूली 6 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। इस बदलाव के बाद दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमतें 64.21 रुपए से बढ़कर 64.58 रुपए प्रति लीटर हो गया है। साथ ही, 1 लीटर डीजल के लिए अब 52.59 रुपए की जगह 52.51 रुपए चुकाने होंगे। नई कीमतें शुक्रवार आधी रात के बाद से लागू हो गई है।

पेट्रोल महंगा डीजल सस्ता
पेट्रोल के दामों में लगातार तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है।
इस बार 28 पैसे बढ़ाए गए हैं। पिछली बार 58 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी।
 31 अगस्‍त को पेट्रोल के दामों में 3.38 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी।
डीजल के दामों में भी पिछली बार की तरह इस बार भी मामूली कटौती की गई है। पिछली बार 31 पैसे तो इस बार 6 पैसे घटाए गए हैं।

कंपनी की प्रतिक्रिया
देश की सबसे बड़ी फ्यूल रिटेल इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक बयान में कहा कि पेट्रोल की कीमतों में 28 पैसे प्रति लीटर (स्टेट लेवीज को छोड़कर) की बढ़ोत्तरी की गई है और डीजल में 6 पैसे (स्टेट लेवीज छोड़कर) की कटौती की गई है।
इस प्रकार अलग-अलग राज्यों में वहां के वैट के मुताबिक कीमतें होंगी। दिल्ली में 27 फीसदी वैट लगता है, इसलिए यहां पर पेट्रोल की कीमतें 37 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई हैं। देश की राजधानी में डीजल में 7 पैसे की बढ़ोत्तरी लागू होगी। डीजल पर 17.42 फीसदी वैट लागू है।

Leave a reply