top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << भारत ने इस्लामाबाद में होने वाले सार्क सम्मेलन की बैठक में हिस्सा लेने से किया इंकार

भारत ने इस्लामाबाद में होने वाले सार्क सम्मेलन की बैठक में हिस्सा लेने से किया इंकार


भारत ने इस्लामाबाद में होने वाले सार्क सम्मेलन की बैठक में हिस्सा नहीं लेने का फ़ैसला लिया है. यह बैठक इस साल नौ और दस नवंबर को होने वाली है.
भारत ने कहा है कि एक देश ने ऐसा माहौल बना दिया है जो शिखर बैठक के लिए उपयुक्त नहीं है.

ज़ाहिर है भारत का निशाना पाकिस्तान पर है, हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय ने सीधे तौर पर पाकिस्तान का नाम नहीं लिया है.
भारत के पाकिस्तान में उच्चायुक्त रह चुके जी पार्थसार्थी कहते हैं कि उड़ी हमले के बाद यह एक स्वभाविक कदम है.

"उड़ी से पहले भी भारत सार्क में नहीं जाने के विकल्प के बारे में सोच रहा था. भारत दो क्षेत्रीय संगठनों सार्क और बिमिटेक का सदस्य है.
बिमिस्टेक में भारत के पूर्व में स्थित सात देश हैं. इसमें भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका म्यांमार और थाईलैंड हैं.

इस संगठन का मकसद यह है कि आर्थिक एकीकरण की दिशा में एक साझा बाज़ार तैयार हो. इसके अलावा ऊर्जा के क्षेत्र में एक साझा ग्रिड बनाने का भी लक्ष्य है.
भारत मानता है कि पाकिस्तान की रूकावट की वजह से सार्क में आर्थिक और ऊर्जा लक्ष्यों से जुड़े उद्देश्यों को पूरा नहीं किया जा पा रहा है इसलिए भारत बिमिस्टेक के विकल्प के बारे में गंभीर है.

बिमिस्टेक के कई सदस्य सार्क के भी सदस्य हैं. गोवा में होने वाले ब्रिक्स के शिखर सम्मेलन में सार्क की बजाए बिमिस्टेक के सदस्यों को आमंत्रण दिया गया है.

मतलब साफ़ है कि भारत का ध्यान सार्क की बजाए बिमिस्टेक की ओर है. भारत के इस कदम के साथ बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान खड़े हैं.
मैं मानता हूँ कि भारत की इस नीति पर भूटान और नेपाल भी उसके साथ आ जाएंगे. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अभी जो सार्क के तहत सहयोग है उससे भारत हटने वाला है.

पाकिस्तान का मकसद है कि चीन को भी सार्क में शामिल किया जाए, जबकि चीन दक्षिण एशियाई देश ही नहीं है.
जहां तक द्विपक्षीय बातचीत का सवाल है तो पाकिस्तान जब तक चरमपंथ पर लगाम नहीं लगाता, तब तक उसके साथ द्विपक्षीय बातचीत का सवाल ही नहीं उठता.

पाकिस्तान अपनी गतिविधियों से भारत के क्षेत्रीय सहयोग के रिश्तों पर कोई प्रभाव नहीं डाल सकता है और ना ही भारत ऐसा करने देगा.
भारत ने पहले ही तय कर लिया था कि जरूरत पड़ने पर सार्क को एक तरफ रखकर दूसरे क्षेत्रीय संगठनों को आगे ले जाएगा. "

Leave a reply