कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा सुन भड़का पाकिस्तान, सुषमा ने पाक को सुनाई खरी-खरी
पाकिस्तान ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए भाषण पर पलटवार किया है. पाकिस्तान ने कहा कि भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र महासभा में उसके ‘आंतरिक मामले’ बलूचिस्तान को उठाना अंतरराष्ट्रीय नियमों का खुला उल्लंघन है और कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्य विवाद है.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ओर से महासभा के 71वें सत्र को संबोधित करने के बाद संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने ट्वीट किया, ‘भारतीय विदेश मंत्री का भाषण झूठ और निराधार आरोपों का पुलिंदा है. सबसे बड़ा झूठ यह कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है. कश्मीर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्य विवाद है. यह संयुक्त राष्ट्र के एजेंडा में सबसे पुराना विषय है. पूरी दुनिया इसे स्वीकार करती है.’
लोधी ने कहा- बलूचिस्तान मुद्दा उठाना UN के नियमों का उल्लंघन
एक अन्य ट्वीट में मलीहा ने कहा कि पाकिस्तान के आंतरिक मामले बलूचिस्तान को उठाना संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय नियमों का खुला उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि यह सच्चाई नहीं है कि भारत ने पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए कोई शर्त नहीं रखी.
नवाज शरीफ पर बरसीं सुषमा स्वराज
संयुक्त राष्ट्र में अपने भाषण के दौरान भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कश्मीर की स्वायत्तता और वहां मानवाधिकारों का मसला उछाला था. सुषमा इस पर पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए बोलीं कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा. कश्मीर को हासिल करने का पाकिस्तान का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा. मित्रता के साथ विवाद सुलझाने की कोशिश की गई. हमें बदले में क्या मिला, उरी जैसा आतंकी हमला? बहादुर अली सीमापार से आतंकवाद का जीता जागता सबूत है.