नवी मुंबई में सेना की वर्दी में दिखे चार हथियारबंद संदिग्ध, हाई अलर्ट के बाद पुलिस ने जारी किये स्केच
नवी मुंबई के उरन इलाके में दिखे गए 4 संदिग्धों में से 2 संदिग्धों का स्केच जारी किया गया है। उरन में करीब 20 किलोमीटर के दायरे में सर्च ऑपरेशन जारी है। सर्च ऑपरेशन में करीब 700 पुलिसकर्मी में जुटे हैं। इस बीच उरन के कुछ इलाकों में संदिग्धों को देखने के फोन कॉल्स पुलिस को आ रहे हैं। हालांकि जांच करने पर पुलिस को कुछ मिला नहीं है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि लोग अफवाह नहीं फैलाएं।
बता दें कि गुरुवार को कुछ स्कूली छात्रों ने 4 संदिग्धों को सेना की वर्दी में देखा था, जिसके बाद बच्चों ने पुलिस को जानकारी दी थी जिसके बाद हाई अलर्ट जारी करते हुए पुलिस और तमाम सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई। मुंबई समेत आसपास के पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।
बच्चों ने दावा किया था कि इन संदिग्धों के हावभाव शक पैदा कर रहे थे। आपसी बातचीत में उन्हें स्कूल और ओएनजीसी का जिक्र करते सुना गया। बच्चों के मुंह से संदिग्धों की जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए। छात्रों की बातों को गंभीरता से लेते हुए मुंबई पुलिस ने मुंबई में हाई अलर्ट जारी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। जगह-जगह सड़कों पर हथियारबंद पुलिस नजर आने लगी।
पुलिस और एटीएस के अलावा नेवी और कोस्ट गार्ड भी सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। जगह-जगह नाकेबंदी करके गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है। मुंबई हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रहा है। पहले भी यहां कई आतंकी हमले हो चुके हैं, लिहाजा पुलिस और सरकार इस बार कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं।