top header advertisement
Home - व्यापार << बाजार ने की अच्छी शुरूआत, सेंसेक्स 320 अंक निफ्टी 8875 के पार

बाजार ने की अच्छी शुरूआत, सेंसेक्स 320 अंक निफ्टी 8875 के पार


बाजार में आज शानदार शुरुआत देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 320 अंक और निफ्टी करीब 100 अंक की बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आ रहे है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज शानदार बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई के मिड कैप इंडेक्स में 138 अंको और स्मॉल कैप इंडेक्स में 132 अंकों की बढ़त नजर आ रही है। शुरुआती कारोबार में बैंकिग, ऑटो, मेटल और एफएमसीजी शेयरों में हो रही खरीद के बल पर शानदार मजबूती देखने को मिल रही।

दिग्गज शेयरों के साथ ही बैंकिक शेयरों में खासी मजबूती नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 1.7 फीसदी का बढ़त के साथ 20165 के स्तर के आपसास दिख रहा है। वहीं बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा। बाजार में चौतरफा खरीदारी के इस दौर में निफ्टी के मेटल, ऑटो, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा मजबूती देखने को मिल रही है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.5 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 1.4 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स करीब 1 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स भी करीब 1 फीसदी के आसपास की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में पीएसयू और प्राइवेट बैंको के शेयरों में शानदार खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.1 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 320 अंक यानि 1.1 फीसदी की जबरजस्त बढ़त के साथ 28825 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 97 अंक यानि 1.1 फीसदी की बढ़त के साथ 8875 के स्तर पर नजर आ रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में हीरो मोटो, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी, एबीआई, टाटा स्टील, हिंडाल्को, पावर ग्रिड, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा 3.1-1.8 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि टीसीएस, विप्रो, इंफोसिस, आइडिया, एचसीएल टेक और टाटा पावर जैसे दिग्गज शेयरों में 0.9-0.3 फीसदी की कमजोरी आई है।

स्मॉलकैप शेयरों में डी- लिंक इंडिया, असाही, एचसीएल इंफो, श्रेयस शिपिंग और नितिन स्पिनर्स सबसे ज्यादा 15.2-7.6 फीसदी तक उछले हैं। जबकि मिडकैप शेयरों में टाटा कम्युनिकेशन, टोरेंट पावर, आईडीबीआई बैंक, ओरिएंटल बैंक और श्रीराम ट्रांसपोर्ट सबसे ज्यादा 3.1-2.1 फीसदी तक बढ़े हैं।

Leave a reply