पाक ने तोड़ा सीजफायर, जारी मुठभेड़ में सेना ने मारे 10 आतंकवादी, 1 जवान शहीद
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उरी में आज सुबह एक बार फिर पाकिस्तानी सेना की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. भारतीय पोस्ट पर करीब 20 मिनट तक फायरिंग की गई, जिसे घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को कवर फायर देने के तौर पर देखा जा रहा है.
इससे पहले मंगलवार को उड़ी सेक्टर के लच्छीपुरा में सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 8 से 10 आतंकियों को ढेर कर दिया. इस बीच बीती रात हंदवाड़ा के नौगाम सेक्टर में पाक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने में सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो जख्मी हुए हैं. नौगाम और उड़ी में पूरी रात ऑपरेशन जारी रहा है हालांकि मौसम खराब होने की वजह से ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है.
हालांकि इस दौरान पांच आतंकवादियों के वापस पाकिस्तान की ओर भागने में कामयाब रहने की खबर है. घुसपैठ की कोशिश कर रहे इन आतंकवादियों की मदद के लिए पाकिस्तानी सेना भी लगातार गोलीबारी करती रही. उसकी कोशिश थी कि सेना आतंकवादियों के शव बरामद न कर पाए. पाकिस्तान ऐसा इसलिए कर रहा है ताकि उसकी पोल एक बार फिर न खुल जाए, क्योंकि उरी बटालियन हेडक्वार्टर्स में हुए हमले में आतंकियों से बरामद सामान पाकिस्तान के गले की हड्डी बन गया है.
गौरतलब है कि रविवार को सीमा पार से आए चार पाकिस्तानी आतंकियों ने आर्मी बेस पर हमला कर दिया था. उन्होंने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग की और ग्रेनेड फेंके. इन चारों आतंकवादियों को तीन घंटे की भीषण मुठभेड़ के बाद मार गिराया गया था. इस हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे. भारत ने उरी हमले के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है और सोमवार को सरकार ने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने की कोशिश करने का फैसला किया है.
हंदवाड़ा में 4-5 आतंकियों से एनकाउंटर जारी
उरी के अलावा हंदवाड़ा जिले के नौगाम में भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस एनकाउंटर में सेना का एक जवान शहीद हो गया है. एक और जवान घायल है. यहां 4-5 आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही है.
घुसपैठ की ताक में और आतंकी
पिछले कई दिनों से खुफिया इनपुट है कि सीमा पर 70 आतंकवादी पांच से छह छोटे-छोटे समूहों में लगातार घुसपैठ की कोशिशें कर रहे हैं. सोमवार को सेना डीजीएमओ ले. जनरल रणबीर सिंह ने बताया था कि इस साल अब तक जम्मू कश्मीर में 110 आतंकियों को सेना ने ढेर किया.
NIA ने शुरू की जांच
रविवार सुबह पाकिस्तान से आए 4 आतंकियों ने उरी में सेना के कैंप पर हमले को अंजाम दिया था. एनआईए ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने मारे गए चारों आतंकियों के फिंगर प्रिंट और खून के सैंपल जमा किए हैं. इसके साथ ही सेना दशतगर्दों से बरामद हथियार और सामान भी एनआईए के सुपुर्द करेगी. एनआईए ने एफाआईआर दर्ज कर लिया है.
अमेरिका की PAK को दो टूक
उरी में आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को विश्व समुदाय ने भी घेरना शुरू कर दिया है. रूस ने जहां पाकिस्तान के साथ साझा सैन्य अभ्यास से इंकार कर दिया है वहीं अमेरिका ने साफ तौर कहा है कि पाकिस्तान आतंकियों को अपने यहां पनाह लेने से रोके. न्यूयॉर्क में नवाज शरीफ से मुलाकात में अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने उरी हमले का मुद्दा उठाया और कहा कि पाकिस्तान अपनी जमीन को आतंकियों के लिए सेफ हेवेन बनने से रोके. केरी ने पाकिस्तान को परमाणु बमों को लेकर बयानबाजी से भी बचने की सलाह दी.
पीएम ने बुलाई CCS की बैठक
उरी में आतंकी हमले को लेकर देश में पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तेज होती जा रही है. सरकार ने भी कहा है कि पूरी प्लानिंग के साथ कार्रवाई की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उरी हमले के बाद उत्पन्न स्थिति पर चर्चा के लिए बुधवार को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक बुलाई है.