top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << जम्मू-कश्मीर के उरी में आर्मी में हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला, 20 जवान शहीद, जिंदा जले, कई घायल

जम्मू-कश्मीर के उरी में आर्मी में हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला, 20 जवान शहीद, जिंदा जले, कई घायल


श्रीनगर से 100 किलोमीटर दूर जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के ब्रिगेड के हेडक्वार्टर पर हुए आतंकवादी हमले में 20 जवान शहीद हो गए हैं और 25 अन्य घायल हुए हैं जिनमे से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये कश्मीर में पिछले 26 साल बाद आर्मी बेस पर सबसे बड़ा आतंकी हमला  है। जवाबी कार्रवाई में चारों आतंकी भी मारे गए है।

कब हुआ हमला ?
आज उरी के आर्मी ब्रिगेड हेडक्वार्टर्स पर झेलम नदी के रास्ते PoK से घुसे चार आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों के एक ग्रुप ने आर्मी के बटालियन हेड क्वार्टर पर 18 सितंबर 2016 की सुबह करीब 4 बजे फिदायीन अटैक किया। घातक और अत्याधुनिक हथियारों से लैस 4 आतंकवादी तार काटकर आर्मी बेस के अंदर घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

आर्मी बेस के अंदर सो रहे जवान जिंदा जले
एडमिनिस्ट्रेटिव बेस कैंप में ड्यूटी से लौटे सैनिक टेंट और टेम्पररी शेल्टर्स में रहते हैं। आतंकी हमले में इन टेंट और टेम्पररी शेल्टर्स में आग लग गई जिसकी वजह से इतनी बड़ी संख्या में सैनिकों की जान गई। जवाबी कार्रवाई में सेना ने सभी 4 आतंकियों को मार गिराया।

मारे गए आतंकवादी विदेशी थे और शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक ये जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी थे। आतंकवादियों के पास से हमने 4 AK-47 राइफल, 4 UBGL, बहुत बड़ी तादाद में ग्रेनेड और युद्ध लायक दूसरे हथियार भी बरामद हुए हैं। आतंकी हमले में शहीद जवानों को सलाम करते हुए सेना ने बयान जारी कर हमले के बारे में जानकारी दी।

PoK से घुसे आतंकी
इस आर्मी कैंप से थोड़ी ही दूर पीओके का इलाका है। सूत्रों के मुताबिक हाल ही में 8 आतंकियों के एक ग्रुप ने घुसपैठ की थी, जिसमें शामिल 4 आतंकियों ने झेलम नदी और पहाड़ी रास्तों को पार कर इस हमले को अंजाम दिया है।

‘दोषियों को बख्शेंगे नहीं’
उरी में हुए आतंकी हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी निंदा की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर शहीदों को सलाम किया और हमले की साजिश रचने वालों को सख्त संदेश दिया। पीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘हम उरी में हुए कायरना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। मैं देश को भरोसा दिलाता हूं कि जो लोग भी हमले के पीछे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। हम उरी में शहीद हुए सैनिकों को सलाम करते हैं। देश के लिए उनकी सेवाओं को हमेशा याद किया जाएगा। शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।’

 Follow
 Narendra Modi ✔ @narendramodi
We strongly condemn the cowardly terror attack in Uri. I assure the nation that those behind this despicable attack will not go unpunished.
1:31 PM - 18 Sep 2016
  11,195 11,195 Retweets   19,850 19,850 likes

एक्शन में सरकार, सुधर जाओ पाकिस्तान !
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उरी हमले की कड़ी निंदा करते हुए सीधे-सीधे पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘पाकिस्तान एक आतंकी राष्ट्र है और उसे इसी पहचान के साथ अलग-थलग किया जाना चाहिए। इस बात के ठोस और निर्णायक संकेत हैं कि उरी में हमला करने वाले बहुत अच्छी तरह से ट्रेन्ड थे..भारी तादाद में हथियारों से लैस थे। आतंकवाद और आतंकवादी संगठनों को पाकिस्तान से लगातार मिल रहे सपोर्ट से मैं बेहद निराश हूं।’

 Follow
 Rajnath Singh ✔ @rajnathsingh
Pakistan is a terrorist state and it should be identified and isolated as such.
2:24 PM - 18 Sep 2016
  2,380 2,380 Retweets   3,282 3,282 likes

उरी हमले का पैटर्न बिल्कुल पठानकोट हमले जैसा
इस हमले का पैटर्न भी बिल्कुल पठानकोट हमले जैसा है। पठानकोट में भी पाकिस्तान से आए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सुबह के वक्त जवानों की ड्यूटी की अदला-बदली के वक्त का फायदा उठाया था और उरी में भी कुछ ऐसा ही किया। हालांकि ये पूरा ऑपरेशन करीब 4घंटे के भीतर ही खत्म हो गया और चार आतंकवादी मार गिराए गए लेकिन सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

पाकिस्तान की गीदड़भभकी, 'परमाणु हमला करने से नहीं डरेंगे'
एक तरफ पाकिस्तान कश्मीर में अपनी नाकाम साजिशें कर रहा है तो दूसरी ओर भारत को परमाणु हमले की गीदड़भभकी भी दे रहा है। पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि अगर पाक के अस्तित्व पर खतरा मंडराया, तो पाकिस्तान भारत पर परमाणु हमला कर सकता है।

Leave a reply