top header advertisement
Home - धर्म << टीवी, वाट्सअप, भड़कीला पहनावा हमारी संस्कृति को दूषित कर रहे-निर्भयसागरजी म.सा.

टीवी, वाट्सअप, भड़कीला पहनावा हमारी संस्कृति को दूषित कर रहे-निर्भयसागरजी म.सा.



उज्जैन। जिस शक्ति का उपयोग संतान की प्राप्ति में किया जा रहा है उस शक्ति का उपयोग भगवान की प्राप्ति में करना ब्रह्मचर्य है। निरंतर मर्यादाएं टूट रही हैं, परदे की बात अब लगभग खत्म हो गई है। स्वतंत्रता की दुहाई देकर हमारे बालक-बालिकाएं, युवा दंपत्ति सभी स्वच्छंद होते जा रहे हैं। टीवी चैनल, फिल्में और मोबाईल, फेसबुक, वाट्सअप की आधुनिक संस्कृति, भड़कीला पहनावा अमर्यादित परिधान फैशन और खान पान की अशुध्दि हमारे समाज, संस्कृति, संस्कारों को दूषित कर रही है। हमें इससे बचना होगा। सेक्स प्रवृत्तियां, प्रेम संबंध, आधुनिक संसाधन नैतिक चारित्रिक पतन की ओर ले जा रहे हैं।
उक्त बात उपाध्याय निर्भयसागरजी महाराज ने फ्रीगंज स्थित दिगंबर पंचायती जैन मंदिर में उत्तम ब्रहम्चर्य धर्म पर बोलते हुए व्यक्त किये। आपने कहा आपकी दिनचर्या कल से बदलेगी, इससे पूर्व आप संकल्पों में बंधे। विगत दिनों से आपको जो प्रेरणा, प्रवचन, साधना, ध्यान, प्रतिकमण मिल रहे हैं वह कुरीतियों पर कुठाराघात और संस्कारों का शंखनाद करने वाले हैं। धर्म और संस्कृति के अनुरूप मर्यादाओं में बंधने के लिए संपूर्ण आकाल वृध्दों को संकल्पित कराया और मर्यादा महोत्सव नाम दिया। प्रश्नमंच मुनि शिवदत्त सागर ने तथा क्षुल्लक चंददत्त सागरजी ने पूजन संपन्न कराया।
सागार अनगार धर्म देषणा ग्रंथ का विमोचन सुनील मधु सोगानी, श्रवण स्नेहलता सोगानी एवं चातुर्मास समिति अध्यक्ष इंदरमल जैन ने किया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष नरेन्द्र बड़जात्या, कैलाशचंद्र जैन, सुनील वस्त्रलोक, संजय जैन, राजेन्द्र छाबड़ा आदि मंच पर उपस्थित थे। शांतिधारा का सौभाग्य क्रांतिकुमार शशि सर्राफ सागर तथा प्रथम अभिषेक का सौभाग्य बाबूलाल ने प्राप्त किया। गुरूवार दोपहर 2.30 बजे श्री पार्श्वनाथ मंदिर फ्रीगंज से चल समारोह निकला जो कल्याणमल जैन मंदिर, टॉवर होता हुआ पुनः मंदिरजी पहुंचा। जहां श्रीजी का कलशाभिषेक संपन्न हुआ। शाम को वर्षभर की गलतियों, पापों का प्रतिकमण कराकर पापों का प्रछालन कर समता जल का स्नान कराया गया। दीपों से सामूहिक आरती से दीवाली सा माहौल बन गया। जैन मित्र मंडल अध्यक्ष नितीन डोसी एवं चातुर्मास समिति के संजय बड़जात्या ने बताया कि प्रातः 9.30 बजे वासुपूज्य भगवान का मोक्ष कल्याणक समाजजनों ने बड़ी धूमधाम से मनाया। लाडू चढ़ाने का सौभाग्य शरदकुमार राजेन्द्रकुमार जैन को मिला। आज शुक्रवार सुबह पंचायती दिगंबर जैन मंदिर के मुख्य पांडाल में सकल दिगंबर जैन समाज के तीन, पांच, दस उपवास करने वाले तपस्वियों का सम्मान एवं सामूहिक पारणा मुनिसंघ के सानिध्य में संपन्न होगा। सामूहिक पारणा एवं बहुमान के लाभार्थी अशोक प्रभा जैन एवं अभिलाष तृष्णा जैन सेठीनगर होंगे।

Leave a reply