top header advertisement
Home - धर्म << गणेशोत्सव के तहत हुआ भजन संध्या का आयोजन

गणेशोत्सव के तहत हुआ भजन संध्या का आयोजन



उज्जैन। गणेशोत्सव के तहत अशोक नगर फ्रीगंज क्षेत्र में श्रीराम भक्त मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायक लच्छू भैय्या ने गणेश वंदना सहित धार्मिक भजन गाये।
अध्यक्ष धर्मेन्द्र गोईया के अनुसार भजन संध्या से पूर्व महाआरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आशीष आठिया, शरद आठिया, महेश बैरागी, गौरव दुबे, प्रदीप गोईया, उमेश परमार, सन्नी गोईया सहित भक्त मंडल के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a reply