जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों और सेना में फिर शुरू हुई मुठभेड़, मिनी सचिवालय में घुसे आतंकी
पुंछ में एक बार फिर फायरिंग शुरू हो गई है. 27 घंटे पहले कल ये एनकाउंटर शुरू हुआ था, कल तीन आतंकी मारे जा चुके हैं. आज जब सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ तो एक बार फिर आतंकी ने फायरिंग कर दी. खबर है कि पुंछ में मिनी सेक्रेटेरियट में एक आतंकी छिपा हुआ है. कल पुंछ के अल्लापीर इलाके में एक घर में घुस गए थे तीन आतंकी तो मारे जा चुके हैं. हालांकि आतंकियों की सही संख्या क्या है अभी इसको लेकर पुख्ता जानकारी नहीं आई है.
मारे गए आतंकी किसी बड़े मिशन पर आये थे
पुंछ में कल मारे गए आतंकी किसी बड़े मिशन पर आये थे. सुरक्षा बलों ने इस बात से इनकार नहीं किया है कि आतंकियों की मंशा पुंछ में सेना के मुख्यालय को निशाना बनाने की रही होगी. कल 11 घंटे के ऑपरेशन के बाद 3 आतंकी तो मारे गये लेकिन पुंछ पुलिस का कांस्टेबल भी हमले में शहीद हो गया. आज भी सर्च ऑपरेशन के दौरान ही मुठभेड़ शुरू हो गई. दोनों ओऱ से भारी गोलीबारी जारी है.
रविवार सुबह आठ बजे से गोलियां चलनी शुरू हुई थी
आतंकियों से मुठभेड़ जम्मू से सटे पुंछ के अल्लाह पीर इलाके में हुई थी. रविवार सुबह आठ बजे से गोलियां चलनी शुरू हुई थी. जो दिन भर चलती रही. पुलिस के मुताबिक आतंकी पूरी प्लानिंग के साथ हमले के लिए आए थे. करीब 11 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद कल शाम 7 बजे तीन आतंकियों के मारे जाने के साथ गोलियों की रफ्तार तो रुक गई लेकिन इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
93 ब्रिगेड के मुख्यालय को निशाना बनाने की मंशा से आए थे
माना जा रहा है कि मारे गए फिदायीन आतंकी पुंछ में सेना के 93 ब्रिगेड के मुख्यालय को निशाना बनाने की मंशा से आए थे. जिस जगह कल सुबह आतंकियों से एनकाउंटर हुआ वो जगह सेना के मुख्यालय के काफी पास है. अब तक की जानकारी के मुताबिक आतंकी दो ग्रुप बनाकर मूवमेंट कर रहे थे.
पहला ग्रुप अल्लाह पीर के रहने वाले मोहम्मद नजीर मीर के घर में घुसा
पहला ग्रुप अल्लाह पीर के रहने वाले मोहम्मद नजीर मीर के घर में घुसा तो दूसरा ग्रुप मिनी सचिवालय की इस निर्माणाधीन बिल्डिंग में. पुंछ शहर के बाहरी इलाके के जिस घर में आतंकी घुसे थे उस घऱ के मालिक मोहम्मद नजीर और उनकी पत्नी को एक कमरे में बंद कर दिया था. यही वजह थी कि आतंकियों को मार गिराने के लिए पुलिस को 12 घंटे तक ऑपरेशन चलाना पड़ा.
पुंछ पुलिस के कांस्टेबल राजिंदर कुमार शहीद हो गये
इस हमले में पुंछ पुलिस के कांस्टेबल राजिंदर कुमार शहीद हो गये. राजिंदर कुमार पुलिस टीम के साथ आतंकियों की जानकारी मिलने के बाद मौके पर गये थे. दोनों तरफ से गोलियां चली और पुंछ स्पेशल ब्रांच में तैनात कांस्टेबल राजिंदर घटनास्थल पर ही शहीद हो गये. हमले में सब इंस्पेक्टर मंजूर हुसैन, तारिक हुसैन सहित पांच पुलिस वाले और एक स्थानीय नागरिक भी जख्मी हुआ है.
इलाके में आज भी सर्च ऑपरेशन हो रहा है
इन सब का पुंछ के अस्पताल में इलाज हो रहा है. एनकाउंटर में पाकिस्तान से आए लश्कर के तीन आतंकी तो मारे जा चुके हैं लेकिन आतंकियों की संख्या तीन ही थी या इससे ज्यादा थे इसके बारे में पुलिस ने अभी साफ कुछ नहीं कहा है. यही वजह है कि इलाके में आज भी सर्च ऑपरेशन हो रहा है.