top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << जम्मू-कश्मीर में सेना के काफिले पर हुआ हमला, 3 जवान हुए घायल

जम्मू-कश्मीर में सेना के काफिले पर हुआ हमला, 3 जवान हुए घायल


जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना के काफिले पर आतंकी हमले की खबर है. इस हमले में तीन जवान घायल हो गए, जिनमें से एक हालत गंभीर बताई जा रही है.

सेना का काफिला हंदवाड़ा के करालगुंड के पास से गुजर रहा था कि तभी उस पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की, लेकिन आतंकी बच निकलने में कामयाब रहे. सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रही है.

सेना के साथ 8 जुलाई को हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के आंतकी बुरहान वानी की मौत के बाद से घाटी में सैन्य काफिले पर यह दूसरा हमला है.

इससे पहले 17 अगस्त को बारामूला में ख्वाजा बाग के पास श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर सेना के काफिले पर आतंकियों के ऐसे ही हमले में दो सैनिक और एक पुलिसकर्मी शहीद, जबकि पांच अन्य जवाव घायल हो गए थे.

Leave a reply